एकः बालकः भाषाकक्षायाः अनुभवान् स्वमात्रैः सह संवदति। स कथयति यत् यदा-कदा वयं स्व चबूंषि निमीलयामः। अध्यापकः तदा अध्यापकः स्यूते (Bag) रक्षितं एक पदार्थं ग्रहितुं कथयति। तदा वयं तस्य विवरणं दातुं प्रयतामहे। वस्तुतः शिक्षणस्य अयं उपायः। यदा अहं गतिं करोमि, तदा अहं भाषां सम्यक् स्मरामि । सुष्ठु वर्तते। अर्थात् एक बालक भाषा की कक्षा में अपनी माँ से अपने अनुभवों के बारे में बात कर रहा है वह कहता है कि हम जब भी अपनी आँख बंद करते हैं तब अध्यापक बैग में रखे एक वस्तु को लेने के लिए कहता है तब हम उसके विवरण को देने के लिए तैयार होते हैं, वास्तव में यहाँ सीखने का अर्थ अच्छी तरह से स्थापित है जब मैं चलता हूँ तब मैं भाषा को अच्छी तरह से याद करता हूँ।
Question 2:
Which one of the following is not a quality of scientific attitude?
निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है?
Hard work / कठिन कार्य
Objectivity in approach to problems समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता
Curiosity to learn more अधिक सीखने की उत्सुकता
Open-mindedness / खुला मस्तिष्क
'कठिन कार्य' वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के निम्नलिखित गुण है-
1- खुला मस्तिष्क
2- अधिक सीखने की उत्सुकता
3- समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता तार्किक सोच को बढ़ावा
4- सत्यापित तथ्यों पर आधारित निर्णय
Question 3:
C
A
B
D
Question 4:
In Kohlberg's ________of moral development what is good or bad is determined by the consequences of obeying or disobeying rules?
नैतिक विकास के कोहलबर्ग के किस स्तर के अनुसार नियमों का पालन या अवज्ञा उनके अच्छे या बुरे परिणामों से निर्धारित होती है?
Pre-operational level / पूर्व-संचालन स्तर
conventional level / पारंपरिक स्तर
Post-conventional level / उत्तर-पारंपरिक स्तर
pre-conventional level / पूर्व-पारंपरिक स्तर
कोहलबर्ग के नैतिक विकास के पूर्व पारंपरिक स्तर के अनुसार नियमों का पालन या अवज्ञा उनके अच्छे या बुरे परिणामों से निर्धारित होती है। दूसरे शब्दों में, निर्णय पूरी तरह से निर्णय लेने वाले व्यक्ति के प्रभाव पर आधारित होते हैं। इस स्वर में बालक में नैतिकता का अभाव होता है अतः बालक अपने परिवार के सदस्यों से नैतिकता की बातें सीखता है। वह जैसा देखता है, वैसा ही सीखता है अर्थात् बाह्य घटना के आधार पर ही वह सही व गलत बताता है ।
Question 5:
Right to livelihood has been established as a part of which particular fundamental right by the Supreme Court ?
जीविका के अधिकार को उच्चतम न्यायालय द्वारा किस मौलिक अधिकार के एक अंग के रूप में स्थापित किया गया है ?
Right to life / जीवन का अधिकार
Right to equality of opportunity / अवसर की समानता का अधिकार
Right to freedom of movement / आने-जाने की स्वतंत्रता का अधिकार
Right to freedom of profession / व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार
जीविका के अधिकार को उच्चतम न्यायालय द्वारा 'जीवन का अधिकार' मौलिक अधिकार के एक अंग के रूप में ले स्थापित किया गया है। मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन 44वें संविधान संशोधन (1978 ई०) के द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे कानूनी अधिकार के रूप में रख दिया गया।
वर्तमान समय में 6 मौलिक अधिकार है। मौलिक अधिकार को संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
Question 6:
The arrangement between a merchant and weavers whereby merchant supplies the raw material to weavers and receives the finished product from the weavers is known as:
व्यापारी और बुनकरों के बीच की व्यवस्था जहाँ व्यापारी बुनकरों को कच्चा माल देता है और उनसे तैयार माल प्राप्त करता है, कहलाती है।
Co-operative / सहकारिता
Chain of markets / बाजारों की श्रृंखला
Import Export/आयात-निर्यात
Putting-out system/ दादन व्यवस्था
व्यापारी और बनुकरों के बीच की व्यवस्था जहाँ व्यापारी बुनकरों को कच्चा माल देता है और उनसे तैयार माल प्राप्त करता है, वह व्यवस्था 'दादन व्यवस्था' कहलाती है।
दादन व्यवस्था प्रणाली घरेलू स्तर पर निर्मित वस्तुओं को खरीदने और बेचेने की एक पुरानी प्रथा है, इसे कुटीर उद्योग के रूप में भी जाना जाता है और आमतौर पर पूरा परिवार इस प्रक्रिया में मदद करता है।
यह भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बुनाई उद्योग में प्रचलित है।
Question 7:
B
A
C
D
Question 8:
India is located east of Greenwich at 82° 30 E. What will be Indian Standard Time (IST) if Greenwich Mean Time is 1 PM?
भारत ग्रीनविच के पूर्व 82°30' पूर्व पर स्थित है । भारत का मानक समय क्या होगा यदि ग्रीनविच मीन समय 1 बजे अपराह्न है।
6:30 AM / 6:30 पूर्वाह्न
7:30 PM / 7:30 अपराह्न
6:30PM / 6:30 अपराह्न
7:30AM/ 7:30 पूर्वाह्न
भारतीय मानक समय (IST) यह ग्रीनविच मीन टाइम से 5 घंटे 30 मिनट आगे है। यदि ग्रीनविच मीन समय 1 बजे अपराह्न है तो भारत का मानक समय 6:30 अपराह्न होगा। भारत में 82.5° E के देशान्तर को मानक मध्याह्न रेखा माना जाता है। भारतीय मानक समय की गणना मिर्जापुर से गुजरने वाले 82°30 ' पूर्व देशान्तर रेखा से की जाती है । इसे भारतीय मानक समय (IST) के रूप में जाना जाता है । प्रधान मध्यान्ह रेखा एक 0° है और इसे ग्रीनविच लाइन के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह लन्दन के पास ग्रीनविच से होकर गुजरती है जहाँ ब्रिटिश रॉयल वेधशाला स्थित है।
Question 9:
Directions: Read the report given below and answer the questions by choosing the best/most appropriate options:
1. Chennal: Indians spent almost a third of their waking hours on their mobiles in 2021, thanks to the impact of the pandemic on digital habits. The average hours spent on a mobile per day per user surged by around 4.5% from 3.7 hours in 2019 to 4.7 hours in 2021, according to data from a global app intelligence firm. The time spent on mobiles in 2021 had stood at 4.5 hours per day. Overall, India saw 655 billion hours spent on mobiles in 2021 (on Android phones) - a 37% increase since 2019 (381 billion hours).
2. India stood at fifth place globally in terms of time spent on mobiles after Brazil, Indonesia, South Korea and Mexico. Users in the top three countries surpassed five hours per day on mobile apps.
3. "Year 2021 was another blockbuster in mobile, following a pandemic- induced catalyst to mobile habits in 2020. We saw the average user in the most mobile-first markets spend 4.8 hours a day, equating to nearly one- third of waking hours-up 30% from pre COVID levels," A mobile expert said. 4. Consumers in India spent an annual 7.6 billon hours on shopping app – a 16% year-on-year (YoY) growth from 2020, and 80% overall growth since 2018 (4.2 billion hours). The biggest gainer among social networks was Meta-owned photo-and video-sharing app Instagram, where users spent and average 13 hours every month - a 32% YoY growth from 9.8 hours in 2020. Indians spent and average 19.8 hour every month on WhatsApp, a marginal 1.5% dip from 2020 but an overall 3.1% growth since 2018.
5. India continues to be in the second spot in terms of the largest app downloads market after China. A mobile Report 2022' showed that India clocked over 26.6 billion app downloads in 2021 - around 40% growth from 2019 when annual new installs was 18.9 billion downloads, spike in app downloads as India witnessed an 85% growth in downloads in 2021 at 9.3 billion downloads, in comparison with 2018. apps grew from 0.5 billion in 2018 to 1.1 billion in 2021, Interestingly, downloads of health and fitness apps peaked during the pandemic's onset in Q2 of 2020 at 155.4 million. However monetization remains a work-progress in the country as India did not feature even in the top 20 markets globally when it comes to consumer spends.
The word surpassed in Para 2 means the same as
proceeded
increased
exceeded
succeeded
The correct answer is 'exceeded'
• The word 'surpassed' often means going beyond a certain point or number, and this sense is best represented by the word 'exceeded' in this context.
• Although 'increased', 'proceeded', and 'succeeded' can be associated with the word 'surpassed', none of these words exactly match the meaning of 'surpassed' in the given context.
• 'Exceeded' specifically refers to going beyond a limit, benchmark, or expectation, which is exactly what 'surpassed' signifies in this context.
Therefore, the correct answer is Option 2.
Question 10:
If 88% of 1110 + 24% of 630 – 3x = 282, then the value of x will be-
यदि 1110 का 88% + 630 का 24% – 3x = 282 हो, तब x का मान होगा-