CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

दिए गए पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ।

यह धरती कितना देती है ! धरती माता

कितना देती है अपने प्यारे पुत्रों को !

नहीं समझ पाया था में उसके महत्व को-

बचपन में निःस्वार्थ लोभ वश पैसे बेकार !

रत्न प्रसविनी है वसुधा, अब समझ सका हूँ।

इसमें सच्ची समता के दाने बोने हैं,

इसमें जन की क्षमता के दाने बोने हैं

इसमें मानव-ममता के दाने बोने हैं-

जिससे उगल सके फिर धूल सुनहली फसलें

मानवता की - जीवन श्रम से हँसे दिशाएँ-

हम जैसा बोयेंगे वैसा ही पायेंगे

समाज में किस गुण की उपस्थिति को महत्व नहीं दिया गया है?

  • वसुधा

  • ममता

  • समता

  • मानवता

Question 2:

'मैं एक दिन वाच्य और काल पढ़ा रही थी। मुझे एक पाठ्य सामग्री मिली जिसमें बहुत से उदाहरण थे। मैंने उदाहरणों की ओर संकेत किया और कर्मवाच्य समझाए। ऐसा प्रतीत हुआ कि विद्यार्थियों ने समझ लिया है। जब मैंने उन्हें अभ्यास के लिए काम दिया तो बहुत ही कम विद्यार्थी कर सके । "नीचे इस अध्यापक के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो सही नहीं है, उसका चयन करें:

  • यह संभव हो सकता है कि व्याकरण पढ़ाने की विधि- विद्यार्थियों को प्रोत्साहित न कर पाई हों

  • लंबे घुमावदार और जटिल उदाहरणों के स्थान पर सरल व्याख्या दी जाए।

  • विद्यार्थियों के साथ उनकी शब्द संपदा पर कार्य करे

  • चुनी गई पाठ्य सामग्री का स्तर विद्यार्थियों के स्तर से ऊँचा होगा

Question 3:

Consider the following statements (A) and (R).

(A): The Constitution of India recognizes the right to water as being a part of the right to life under Article 21. 

(R) Every person should have universal access to water. 

Choose the correct option: 

निम्न कथनों (A) तथा (R) पर विचार कीजिए

(A) : भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया है। 

(R) : प्रत्येक व्यक्ति की पानी तक सार्वजनिक पहुँच होनी चाहिए। 

सही विकल्प का चुनाव कीजिए : 

  • (A) is false but (R) is true / (A) गलत है, किन्तु (R) सही है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनों सही है, किन्तु (R) सही व्याख्या नही है (A) की । 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनों सही है, और (R) सही व्याख्या है (A) की । 

Question 4:

Which principles states that each child develops at her own rate even though the direction of development is similar? 

किस सिद्धांत में प्रतिपादित किया गया है कि विकास की दिशा समान होने पर भी प्रत्येक बच्चे का विकास अपनी गति से होता है? 

  • Principle of Uniformity / एकरूपता का सिद्धांत ।

  • Principle of Proximo-distal development / समीपदूराभिमुख विकास का सिद्धांत । 

  • Principle of Individualilty / व्यक्तिगत विकास का सिद्धांत

  • Principle of Cephalocaudal development/ शीर्षगामी विकास का सिद्धांत। 

Question 5:

Where in Odisha did tribal people protest against displacement, upon the setting up of an aluminium mine ?

उड़ीसा के किस क्षेत्र में एल्यूमीनियम कंपनी द्वारा खान लगाने पर आदिवासियों- द्वारा विस्थापन के विरोध में आन्दोलन चलाया गया ?

  • Niyamgiri hills / न्यामगिरी पहाड़ी 

  • Dhaulagiri hills / धौलगिरी पर्वत

  • Chirmari hills / चिरमिरी पहाड़ी 

  • Giridih hills / गिरिडीह पर्वत 

Question 6:

Creation of an inclusive school involves: 

समावेशी स्कूल की रचना में क्या शामिल है ? 

  • Accepting labeling and stigmatisation. / नामीकरण व दोषारोपण को अपनाना । 

  • Endorsing categorisation and segregation./ वर्गीकरण व पृथक्कीकरण का पृष्टिकरण । 

  • Questioning stereotypes and prejudices. / पूर्वाग्रह व पक्षपात पर सवाल उठाना । 

  • Promoting rigidity and standardisation of curriculum and pedagogy. / पाठ्यचर्या शिक्षाशास्त्र को सख्त व मानकीकृत बनाना । 

Question 7:

Which of the following is not an appropriate way to grammar teaching - learning during the Foundational and Primary stages of schooling?

  • Introducing adjectives as describing words

  • Introducting nouns as naming words

  • Introducing the grammatical item in context first and rules later

  • Introducing the rules of the grammatical item first

Question 8:

Which of the following represents a set of cell organelles found in animal cell? 

निम्नलिखित में से कौन-से जंतु कोशिका के चार संघटक है- 

  • Cell membrane, chloroplast, cytoplasm, nucleus / कोशिका झिल्ली, हरित लवक, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक 

  • Cell membrane, cell wall, cytoplasm, nucleus / कोशिका झिल्ली, कोशिका भित्ति, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक 

  • Cell membrane, cell wall, cytoplasm, vacuole कोशिका झिल्ली, कोशिका भित्ति, हरित लवक, रिक्तिका

  • Cell membrane, cytoplasm, nucleus, vacuole / कोशिका झिल्ली, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक, रिक्तिका

Question 9:

If you want to see gompas, meadows and glaciers which one of the following State/Union Territories you may to visit? 

यदि आप गोंपा, घास के दौरान व हिमनद देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की यात्रा करनी होगी ? 

  • Jammu and Kashmir / जम्मू और काश्मीर

  • Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश 

  • Assam / असम 

  • Ladakh / लद्दाख 

Question 10:

Remedial teaching is for

  • learners and teachers to reflect what they need to improve in their learning and teaching respectively.

  • learners who need support to learn certain aspects of subjects

  • the school and the school system to produce percent results to compete with other school systems.

  • learners only to improve the topics in which they lack understanding and score less marks.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.