CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

'X' is charged by 'Y'. It is found that 'X' obtains charge opposite to that of Y, the charging process could have been 

'Y' द्वारा 'X' को आवेशित किया जाता है। यह पाया गया कि 'X' जो आवेश प्राप्त करता है वह 'Y' के विपरीत है। आवेशन का प्रक्रम हो सकता है- 

  • Friction or conduction / घर्षण या चालन

  • Conduction or induction / चालन या प्रेरण 

  • Friction or induction / घर्षण या प्रेरण

  • Only conduction / केवल चालन 

Question 2:

Consider the following statements : 

नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए: 

(1) Diseases like dysentery and malaria are bacterial diseases अतिसार और मलेरिया जीवाणु द्वारा होने वाले रोग हैं।

(2) Typhoid and tuberculosis are caused by protozoans/टायफाइड और क्षयरोग प्रोटोजोआ द्वारा होने वाले रोग हैं। 

(3) Influenza and chicken pox are caused by virus / इन्फ्लुएंजा और खसरा विषाणु (वायरस) द्वारा होने वाले रोग हैं। 

(4) Polio and most coughs are viral diseases. पोलियो और अधिकांश ज़ुकाम विषाणु (वायरस) द्वारा होने वाले रोग हैं। 

The correct statements is/are : 

इनमें सही कथन है / हैं- 

  • Only (1) and (2)/ केवल (1) और (2)

  • Only (3) / केवल (3) 

  • Only (3) and (4) / केवल (3) और (4) 

  • Only (1) / केवल (1) 

Question 3:

A wooden spoon is dipped in a cup of ice-cream. Its other end 

लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया जाता है। इसका दूसरा सिरा 

  • become cold by the process of convection संवहन प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा। 

  • become cold by the process of convection विकिरण प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा । 

  • become cold by the process of conduction चालन प्रक्रिया के कारण ठंडा जाएगा। 

  • does not become cold / ठंडा नहीं होगा । 

Question 4:

The correctly describing statement about the arteries in human heart is : 

मानव हृदय में धमनियों के विषय में सही वर्णन करने वाला कथन है- 

  • Arteries have thick elastic walls without valves inside, blood flows under high pressure, carry blood away from the heart to various parts of the body / धमनियों की भित्तियां मोटी और प्रत्यास्थ होती हैं और इनमें वाल्व नहीं होते हैं। इनमें रुधिर उच्च दाब पर बहता है। ये रुधिर को हृदय से दूर शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती हैं।

  • Arteries have thick elastic walls with valves inside, blood flows under high pressure, collect blood from different organs and bring it back to the heart / धमनियों की भित्तियां मोटी और प्रत्यास्थ होती हैं और इनके भीतर वाल्व होते हैं। इनमें रुधिर उच्च दाब पर बहता है । ये विभिन्न भागों से रुधिर को एकत्र करके वापस हृदय में पहुंचाती हैं । 

  • Arteries have thin walls with valves inside. blood flows under low pressure, carry blood away from the heart धमनियों की भित्तियां पतली होती हैं और इनके भीतर वाल्व होते हैं। इनमें रुधिर निम्न दाब पर बहता है और ये रुधिर को हृदय से दूर ले जाती हैं। 

  • Arteries have thick walls, blood flow under low pressure, carry the blood from heart to different organs of the body धमनियों की भित्तियां मोटी होती हैं। इनमें रुधिर निम्न दाब पर बहता है। ये रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाती हैं । 

Question 5:

Read the following statements and choose the correct option. 

Assertion (A): When an electric current passes through a wire, it behaves like a magnet. 

Reason (R): Wires are usually made up of magnetic materials. 

अभिकथन (A): जब विद्युत की धारा किसी तार में से गुजरती है, तो वह तार चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है । 

कारण (R) : तार अधिकतर चुम्बकीय पदार्थ के बने होते हैं। 

  • (A) is correct, but (R) is not correct. (A) सही है, किन्तु (R) सही नहीं है । 

  • Both (A) and (R) is incorrect. (A) तथा (R) दोनों गलत है। दोनों 

  • Both (A) and (R) are correct, but (R) is not correct explanation of (A). / (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है ।

  • Both (A) and (R) are correct and (R) is correct explanation of (A). / (A) तथा (R) सही हैं तथा (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है ।

Question 6:

Aditi wanted to send a secret message to her friend. She gave her friend a letter which did not seems to have anything written on it. She asked her friend to rub the paper with a slice of beet root and the message appeared in dark red colour. Which of the following could she have used to write the message? 

आदिति अपने मित्र को एक गुप्त संदेश भेजना चाहती है। उसनें अपने मित्र को एक पत्र दिया जिसमें कुछ भी लिखा हुआ दिखाई नहीं दे रहा था। उसने अपने मित्र से कहा कि वह कागज़ पर चुकंदर का रस मल दे जिसके बाद गहरे लाल रंग में संदेश दिखने लगेगा। अदिति ने संदेश लिखने के लिए निम्न में से किस पदार्थ का प्रयोग किया होगा ? 

  • Glucose solution / ग्लूकोज़ का घोल 

  • Common salt / साधारण नमक 

  • Lemon juice / नींबू का रस 

  • Baking soda solution / बेकिंग सोडा का घोल

Question 7:

Read the following statements and choose correct option. 

निम्न कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए 

A- An empty vessel produces louder sound than a vessel filled full with liquid when striked with a hammer. 

A- हथौड़े से आघात किए जाने पर द्रव से भरे बर्तन की अपेक्षा, एक खाली बर्तन अधिक प्रबल ध्वनि उत्पन्न करता है। 

R- The density of air is less than the density of liquid contained in the vessel. 

R- वर्तन में भरे द्रव की अपेक्षा हवा का घनत्व कम होता है। 

  • Both A and R are true and R is correct Explanation for A/ A व R दोनों सही है और R. A की सही व्याख्या करता है 

  • Both A and R are true but R is not correct explanation for A/ A व R दोनों सही हैं लेकिन R. A की सही व्याख्या नहीं करता है 

  • Both A and R are not true / A व R दोनों गलत हैं 

  • A is true but R is not true A सही है लेकिन R गलत 

Question 8:

Which of the following is true for all metals?

सभी धातुओं के लिए नीचे दिया गया कौन-सा एक कथन सही है? 

  • They are less dense than water. ये पानी की तुलना में कम सघन होती हैं।

  • They conduct electricity. ये विद्युत चालन करती हैं। 

  • They are hard. / ये कठोर होती हैं ।

  • They are very reactive. ये अत्यधिक अभिक्रियाशील होती हैं। 

Question 9:

Which of the following represents group of three petrochemicals? 

निम्नलिखित में से कौन-सा तीन "पेट्रोरसायनों' (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से प्राप्त होने वाले उत्पाद) के समूह को निरूपित करता है? 

  • Lubricating oil, Polyester, Bitumen स्नेहक तेल, पॉलिएस्टर, बिटुमेन 

  • Detergents, Lubricating oil, Coal Tar अपमार्जक (डिटर्जेंटस), स्नेहक तेल, कोल तार 

  • Diesel, Kerosene and Rayon डीज़ल, केरोसिन और रेयॉन 

  • Petrol, Diesel and Caustic soda पेट्रोल, डीज़ल और कास्टिक सोडा 

Question 10:

Considering the following situations, choose the INCORRECT statement. 

निम्नलिखित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गलत कथन का चुनाव करिए – 

(1) A gymnast applies coarse substance in hands before game deliberately to reduce interlocking and increase efficiency. / खेल आरम्भ होने से पहले एक व्यायामी जानबूझ कर अपने हाथों में खुरदरा पदार्थ लगाता है, जिससे गुंथना कम हो सके तथा कुशलता बढ़ाई जा सके।

(2) Fine powder is sprinkled deliberately on the carom board before the game to reduce interlocking and increase efficiency. खेलने से पूर्व कैरम बोर्ड पर जानबूझ कर महीन पाउडर छिड़का जाता है, जिससे गुंथना कम हो तथा कुशलता बढ़ाई जा सके। 

(3) In track events, sole of the athlete's shoe is grooved to reduce interlocking and increase efficiency. / दौड़ने की प्रतियोगिताओं में धावक के जूते के तले खाँचेदार होते हैं, जिससे गुंथना कम हो और कुशलता बढ़ाई जा सके। 

  • 1, 2 

  • 2,3 

  • 1,3 

Scroll to Top
PGT Exam Date Mein Fir Badlaav. BPSC Ke Dwara Handicapped Children Study Ke Liye 7279 Vishesh Teachers Vacancy. LT Grade Teacher Vacancy, Ho Jao Taiyar. National Level Ka Caste Certificate Khud Kaise Banaye ? What is the difference between Highway and Expressway?