CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

To gauge how well the students understood the chapter they had just read, the teacher left out every fifth word and asked her students to fill in the blanks in the summary. What is this test known as?

  • A cloze test

  • Complete the summary

  • Writing assessment

  • Fill in the blanks

Question 2:

Choose the correct statements from the following:

(A) Total number of elected members in the Rajya Sabha is 233. 

(B) Total number of elected members in the Lok Sabha is 545. 

(C) A total of ten members are nominated in the Rajya Sabha by President. 

(D) Parliament of India consists of the president, the Rajya Sabha and the Lok Sabha. 

choose the correct option. 

निम्न में से सही कथनों का चुनाव कीजिए: 

(A) राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 233 है। 

(B) लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 545 है। 

(C) राज्य सभा में कुल 10 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं। 

(D) भारतीय संसद के अन्तर्गत लोकसभा, राज्यसभा व राष्ट्रपति तीनों आते हैं। 

सही विकल्प का चुनाव कीजिए । 

  • (A) and (D) / (A) तथा (D) 

  • (B) and (D) / (B) तथा (D) 

  • (B) and (C) / (B) तथा (C) 

  • (A) and (C) / (A) तथा (C) 

Question 3:

If there is situation in class where there is a difference of opinion on a topic, which of the following methods would be most appropriate?

अगर कक्षा में एक विषय पर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो, निम्नलिखित में से कौन सी पद्वति अति उपयुक्त रहेगी? 

  • Games / क्रिड़ाएं 

  • Discussion / परिचर्चा 

  • Reading the textbook / पाठयपुस्तक पढ़ना 

  • Lecture / व्याख्यान

Question 4:

Mastery - oriented learners are characterized by _____ fear of failure and ______ view of ability. 

महारत - उन्मुख शिक्षार्थियों की विशेषता है कि उनमें विफलता का _______ डर और क्षमता का _______दृष्टिकोण होता है। 

  • High incremental / उच्च; वृद्धिशील

  • Low ; incremental / कम; वृद्धिशील

  • Low ; entity/कम; स्थिर 

  • High entity / उच्च; स्थिर 

Question 5:

To bring words from a child's passive vocabulary to active vocabulary, a teacher should create opportunities to

  • know the meaning of words but not use them often.

  • use the words quite often.

  • hear the words quite often.

  • learn the words antonyms and synonyms.

Question 6:

Right to livelihood has been established as a part of which particular fundamental right by the Supreme Court ? 

जीविका के अधिकार को उच्चतम न्यायालय द्वारा किस मौलिक अधिकार के एक अंग के रूप में स्थापित किया गया है ? 

  • Right to equality of opportunity / अवसर की समानता का अधिकार 

  • Right to life / जीवन का अधिकार 

  • Right to freedom of profession / व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार 

  • Right to freedom of movement / आने-जाने की स्वतंत्रता का अधिकार 

Question 7:

मेघालय - यानी बादलों का धर । तीन पर्वतयी अंचलों में बँटा हुआ है मेघालय - खासी, गारो और जयंतिया पर्वत । हर अंचल की अपनी अलग संस्कृति है। हर कहीं पारिवारिक व्यवस्था मातृसत्तात्मक है। तमाम दुकानों पर स्त्रियाँ सौदा बेचती और बेहिचक बतियाती दिखाई देती हैं। शायद कमोबेश यह स्थिति पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी है, भले ही वहाँ मातृसत्तात्मक परिवार व्यवस्था न हो। भारत में जहाँ भी जाइए, लोग सब जगह एक-से ही हैं। हाँ, बोली, पहनावे, नाक-नक्श में थोड़ा अंतर है। यह स्वाभाविक ही है। भौगोलिक स्थितियाँ ही ऐसा अंतर कर देती हैं। यहाँ के रंगारंग नृत्यों का अपना सौंदर्य है। नृत्य और उत्सव के जरिए शांति और संपन्नता की कामना की जाती है, अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है। उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत के उत्सवों में भी तो यही भावना निहित है । खासियों के नोंगक्रेम नृत्य को देखने के बाद माँसमाई गाँव की गुफाओं की ओर प्रस्थान किया।

'पर्वतीय' शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है?

  • ईन

  • इय

  • ईय

Question 8:

'X' is charged by 'Y'. It is found that 'X' obtains charge opposite to that of Y, the charging process could have been 

'Y' द्वारा 'X' को आवेशित किया जाता है। यह पाया गया कि 'X' जो आवेश प्राप्त करता है वह 'Y' के विपरीत है। आवेशन का प्रक्रम हो सकता है- 

  • Only conduction / केवल चालन 

  • Friction or conduction / घर्षण या चालन

  • Conduction or induction / चालन या प्रेरण 

  • Friction or induction / घर्षण या प्रेरण

Question 9:

वह चरण जिसमें बच्चे आत्मनिर्भर होकर पढ़ते है और अध्यापक बच्चों के व्यक्तिगत पठन को सुन सकता है। या समूह के पठन की मॉनीटरिंग करता है, जो बच्चे अटक जाते हैं, उन्हें संकेत देता है, यह चरण .................. है।

  • पठन के दौरान

  • स्वयं पठन

  • पठन पूर्व

  • पठन के बाद

Question 10:

A teacher finds the following levels of performance in a test, after the completion of the topic 'Diversity' and 'Discrimination', 

'विविधता और भेदभाव' विषय के पूरा होने के बाद शिक्षक टेस्ट में प्रदर्शन के निम्नलिखित स्तरों का पता लगाता है। 

Student (A), is able to identify prejudice and discrimination in various situations. 

विद्यार्थी (A) : विविध परिस्थितियों में पूर्वाग्रह और भेदभाव को पहचानने में समर्थ है। 

Student (B), is able to define prejudice and stereotyping. 

विद्यार्थी (B) : रूढिबद्ध धारणा बनाने और पूर्वाग्रह को परिभाषित करने में समर्थ है 

Student (C), is able to indicate relevant constitutional provisions for specific acts of discrimination. 

विद्यार्थी (C) : भेदभाव के विशिष्ट कृत्यों के लिए प्रारंभिक संवैधानिक प्रावधानो की ओर संकेत करने में समर्थ है। 

Arrange the students performance in the test starting from most conceptually clear. 

अवधारणात्मक तौर पर अति स्पष्ट से आरंभ करते हुए, टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सुव्यवस्थित कीजिए । 

  • (A), (B), (C) 

  • (B), (C), (A) 

  • (C), (B), (A) 

  • (C), (A), (B) 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.