CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

निर्देशः - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां (प्रश्नस‌ङ्ख्या विकल्पात्मकोत्तरेषु उचिततमम् उत्तरं चिनुत।
पुरा एकस्मिन् वृक्षे एका चटका प्रतिवसति स्म। कालेन तस्याः सन्ततिः जाता। एकदा कश्चित् प्रमत्तः गजः तस्य वृक्षस्य अधः आगत्य तस्य शाखां शुण्डेन अत्रोटयत्। चटकायाः नीडं भुवि अपतत्। तेन अण्डानि विशीर्णानि। अथ सा चटका व्यलपत्। तस्याः विलापं श्रुत्वा 'भद्रे, किमर्थ काष्ठकूटः नाम खगः दुःखेन ताम् अपृच्छत् विलपसि ?' इति ।
चटकावदत् 'दुष्टनैकेन गजेन मम सन्ततिः नाशिता। तस्य गजस्य वधेनैव मम दुःखम् अपसरेत्। ततः काष्ठकूटः तां बीणारवा- नाम्न्याः मक्षिकायाः समीपम् अनयत्। तयोः वार्ता श्रुत्वा मक्षिकावदत् 'ममापि मित्रं मण्डूकः मेघनादः अस्ति। शीघ्र तमुपेत्य यथोचितं करिष्यामः'। तदानीं तौ मक्षिकया सह गत्वा मेघनादस्य पुरः सर्वं वृत्तान्तं न्यवेदयताम्।
मेघनादः अवदत् - 'यथाहं कथयामि तथा कुरुतम्। मक्षिके ! प्रथमं त्वं मध्याह्ने तस्य गजस्य कर्णे शब्दं कुरु, येन सः नयने निमील्य नयने स्फोटयिष्यति। एवं सः स्थास्यति । तदा काष्ठकूटः चञ्च्वा तस्य गजः अन्धः भविष्यति। तृषार्तः सः जलाशयं गमिष्यति। मार्गे महान् गर्त्ततः अस्ति। तस्य अन्तिके अहं स्थास्यामि शब्दं च करिष्यामि। मम शब्देन तं गतं जलाशयं मत्वा सः तस्मिन्नेव गर्ते पतिष्यति मरिष्यति च।'
अथ तथाकृते सः गज मध्याह्ने मण्डूकस्य शब्दम् अनुसृत्य महतः गर्तस्य अन्तः पतितः मृतः च। तथा चोक्तम्-

अन्तिके' इत्यस्य शब्दस्य निम्नलिखितेषु कोऽर्थः?

  • सायंकाने

  • समीपम्

  •  मागे

  • वृत्तान्तः

Question 2:

Which one of the following is considered as the decoder?

  • Receiver

  • Sender

  • Channel

  • Signal

Question 3:

Which one of the following properties holds true for integers ?

निम्न में से कौन सा गुण पूर्णांकों के लिए सत्य है ?

  • Commutativity in subtraction/

    व्यवकलन में क्रमविनिमेयता

  • Closure in subtraction / व्यवकलन में संवृतता

  • Closure in division / विभाजन में संवृतता

  • Associativity in division / विभाजन में साहचर्यता

Question 4:

A teacher collects the performances of learners over a period of time, and records, to use them for the overall assessment of learners for the term. What is this assessment known as?

  • Informal assessment

  • Portfolio assessment

  • Summative assessment

  • Continuous assessment

Question 5:

The first cotton spinning mill was set up in:

पहली सूती कपड़ा मिल ........... में स्थापित की गई। 

  • Calcutta / कलकत्ता 

  • Madras / मद्रास 

  • Surat / सूरत 

  • Bombay / बंबई 

Question 6:

Which of the following is true for all metals?

सभी धातुओं के लिए नीचे दिया गया कौन-सा एक कथन सही है? 

  • They are very reactive. ये अत्यधिक अभिक्रियाशील होती हैं। 

  • They are hard. / ये कठोर होती हैं ।

  • They are less dense than water. ये पानी की तुलना में कम सघन होती हैं।

  • They conduct electricity. ये विद्युत चालन करती हैं। 

Question 7:

Which of the following could be used in an elementary social science classroom while discussing about 'gender' ? 

(A) Stories of women's struggle. 

(B) Educational participation data of women and men. 

(C) A wall paper of gender practices in different societies. 

प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की कक्षा में जेडर विषय पर चर्चा करते हुए निम्न में से क्या शामिल किया जा सकता है ? 

(A) महिलाओं के संघर्ष की कहानियाँ

(B) महिलाओं व पुरूषों की शैक्षिक भागीदारी के आँकड़ें। 

(C) विभिन्न समाजों में प्रचलित जेंडर प्रथाओं को दर्शाता हुआ वॉलपेपर

Choose the appropriate option : 

उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए : 

  • Only (B)/ केवल (B) 

  • Only (A) / केवल (A) 

  • Only (C)/केवल (C) 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) तथा (C) 

Question 8:

How much will ₹16000 amount to in one year at 20% annual compound interest, if interest is calculated on half-yearly compound basis?

यदि ब्याज की गणना अर्द्ध-वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो ₹16000 की धनराशि 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से एक वर्ष कितनी हो जाएगी?

  • 19,200

  • 19,360

  • 19,480

  • 19,720

Question 9:

To bring words from a child's passive vocabulary to active vocabulary, a teacher should create opportunities to

  • learn the words antonyms and synonyms.

  • hear the words quite often.

  • use the words quite often.

  • know the meaning of words but not use them often.

Question 10:

Which of the following strategies will help students to learn meaningfully? 

निम्न में से कौन सी प्रणाली विद्यार्थियों के अर्थपूर्ण तरीके से सीखने में मदद करेगी? 

  • Remembering lots of information at the same time. / बहुत सी जानकारी को एक ही समय पर याद रखने का प्रयास करना । 

  • Relating the knowledge with their everyday life./ज्ञान को विद्यार्थियों के निजी जीवन से जोड़ना 

  • Stressing on repetitive drill and practice./बारम्बार वेधन व अभ्यास पर बल देना 

  • Focussing only on teaching for students to get good marks./केवल विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षण करना। 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.