CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

वह चरण जिसमें बच्चे आत्मनिर्भर होकर पढ़ते है और अध्यापक बच्चों के व्यक्तिगत पठन को सुन सकता है। या समूह के पठन की मॉनीटरिंग करता है, जो बच्चे अटक जाते हैं, उन्हें संकेत देता है, यह चरण .................. है।

  • पठन के दौरान

  • पठन पूर्व

  • स्वयं पठन

  • पठन के बाद

Question 2:

अध्यापक ने अपने शिक्षार्थियों को किसी अनुच्छेद की बहुत ही आकर्षक शुरुआत लिखने के लिए कहा जिससे कि पाठकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। यहाँ लेखन का उद्देश्य क्या है ?

  • उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करना

  • व्याकरणिक रूप से सही वाक्य लिखना

  • रचनात्मक रूप से लिखने के प्रयास करना

  • लिखते समय सही वर्तनी का प्रयोग

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा अधिगम के लिए प्रामाणिक सामग्री नहीं है?

  • डायरी प्रविष्टि

  • समाचारपत्र के लेख

  • पाठ्यपुस्तकें

  • विज्ञापन

Question 4:

विद्यार्थियों को अच्छे वाचन के लिए प्रशिक्षित करने हेतु कौन-सी युक्ति प्रयुक्त नहीं करनी चाहिए?

  • शब्दों का अनुसरण करने के लिए देखने का अभ्यास करके

  • सही उच्चारण का प्रदर्शन करके

  • जिह्वा व होंठ की सही दशा का अभ्यास करके

  • शिक्षार्थी को एक मिनट बोलने का अवसर देना जिससे उसकी गलती की पहचान हो सके

Question 5:

विद्यालय में भाषा शिक्षण पाठ्यपुस्तकों के अलावा भी होना चाहिए । इस कथक के आलोक में, आप मिडिल विद्यालय के शिक्षार्थियों के भाषा अधिगम को समृद्ध करने के लिए किस प्रकार के संसाधन व गतिविधियों का प्रयोग करेंगे ?

  • अध्यापक द्वारा निर्मित वर्कशीटों पर काम

  • द्विभाषिक शब्दकोश का प्रयोग

  • निर्धारित पाठ्य पुस्तकों का पठन

  • प्रामाणिक साहित्य का पठन

Question 6:

लेखन विचारणीय रूप से जटिल चिंतन प्रक्रिया है। हालाँकि, अच्छे लेखन के लिए किसकी जरूरत नहीं है?

  • पाठक के बारे में विचार करना

  • प्रक्रिया की अनदेखी करना केवल स्वरूप पर ध्यान देना

  • लिखे हुए को पुनः पढ़ना, यदि आवश्यक है तो पुनर्लेखन और प्रारूप को अन्तिम रूप देना

  • योजना बनाने के लिए काफी समय लगाना

Question 7:

किसी विद्यार्थी द्वारा कहानी को अपने शब्दों में कहना किस तरह के आकलन में सहायता करता है?

  • स्मृति

  • सटीकता

  • प्रवाहपूर्णता

  • बोधगम्यता

Question 8:

वह भाषा अधिगम विधि जिसमें शिक्षार्थियों को अर्थपूर्ण बातचीत में भाग लेने के अवसर दिए जाते और जीवन की वास्तविक स्थितियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्या कहलाती हैं ?

  • संरचनात्मक विधि

  • व्याकरण अनुवाद विधि

  • सम्प्रेषणात्मक विधि

  • प्रत्यक्ष विधि

Question 9:

भाषा अधिगम का रचनावादी उपागम किसे समुन्नत करता है ?

  • कक्षा में शोर

  • चुप्पी की संस्कृति

  • अध्यापक केन्द्रित उपागम

  • शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम

Question 10:

एक अध्यापिका ने देखा कि उसके विद्यार्थी अपने लेखन में वर्तनी की गलतियाँ कर रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए अध्यापिक को कौन-सी शिक्षण युक्ति प्रयुक्त करनी चाहिए ?

  • मानस चित्रण

  • श्रुतलेख

  • उच्चारण का अभ्यास

  • सस्वर पठन

Scroll to Top
Sama Chakeva Festival: Celebrating Love and Tradition in Bihar Stephen Hawking: A Mind That Changed Modern Physics Nimesulide Banned in India: Government Takes Strict Action UP Assistant Professor Exam Cancelled: Big Setback for Candidates RWA UGC NET Channel: Your Ultimate Guide to Cracking NET & JRF Exams