CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not an effective strategy to accommodate diversity in a classroom? 

कक्षा में विविधता को समायोजित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन एक प्रभावी रणनीति नहीं है? 

  • Finding out the student's social and cultural context of the students /सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ का पता लगाना 

  • Adapting pedagogy as per the students different backgrounds /छात्रों की विभिन्न पृष्ठभूमियों के अनुरूप शिक्षाशास्त्र 

  • Using a standard set of instructions and ignoring the background of learners / निर्देशों के मानक सेट का उपयोग करना और शिक्षार्थियों की पृष्ठभूमि को अनदेखा करना 

     

  • Providing a variety of examples that are meaningful to all students /ऐसे विविध उदाहरण प्रदान करना जो सभी विद्यार्थियों के लिए अर्थपूर्ण हो 

Question 2:

According to Piaget which of these factors plays an important role in cognitive development ?

पियाजे के अनुसार इनमें से कौन-सा कारक संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है? 

  • Conditioning /अनुकूलन

  • Reinforcement/पुर्नबलन 

  •  Imitation / अनुकरण 

  • Activity / गतिविधि 

Question 3:

Howard Gardner challenged the notion that:

हावर्ड गार्डनर ने कौन सी धारण को चुनौती दी ? 

  • Intelligence is pre-determined and fixed/बुद्धि पूर्व निर्धारित और निश्चित होती है। 

  • Individuals possess different different types of intelligence in varying degrees / व्यक्तियों के पास अलग-अलग मात्रा में विभिन्न प्रकार की बुद्धि होती है ।

  • Intelligence is a broad concept that is not unitary / बुद्धि एक व्यापक अवधारण है जो एकात्मक नहीं है। 

  • There are multiple forms of intelligence/बुद्धि कई प्रकार की होती है ।  

Question 4:

Conducting a group discussion, a teacher ask the children to discuss the impact of the coruma pandemic on children from various aspects. What type of thinking does the teacher aim to promote?

शिक्षक समूह चर्चा के दौरान एक शिक्षिका बच्चों से अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के प्रभाव पर चर्चा करने को कहती है। इस चर्चा के माध्यम से शिक्षक का उद्देश्य ________ को बढ़ावा देना है। 

  • Critical thinking/ आलोचनात्मक चिंतन

  • Convergent thinking/अभिसारी चिंतन

  • Procedural learning /कार्यविधि चिंतन

  • Rote memorization / रटकर स्मरण 

Question 5:

Assertion (A): The intelligence test is not the only measures to indentify a gifted child. 

कथन (A): प्रतिभाशाली बच्चे की पहचान के लिए बुद्धि परीक्षण ही एकमात्र पैमाना नहीं हैं। 

Reason (R): Each gifted child present different strengths, personalities and characteristics.

तर्क (R): हर प्रतिभाशाली बच्चा विभिन्न शक्तियों, व्यक्तित्वों और विशेषताओं को प्रस्तुत करता है ।

Choose the correct option/सही विकल्प चुनें।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता हैं (A) की। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं हैं (A) की । 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं । 

Question 6:

When teachers promote KWL approach- encouraging students to think about what they already know, what they want to know and identity what they have learnt at the end of the topic, what abilities are the encouraging ? 

जब शिक्षक 'के. डब्ल्यू एल' नीति, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न सोच के लिए प्रेरित किया जाता है- वह क्या जानते हैं जब जानना चाहते हैं तथा उन्होंने विषय के अंत में क्या सीखा, अपनाते हैं तब वह किन कौशलों को बढ़ावा दे रहे हैं? 

  • Memorization and recall / याद रखना व प्रत्यास्मरण

     

  • Conditioning / अनुबंधन 

  • Metacognition /अधिसंज्ञान 

  • Imitation / अनुकरण 

Question 7:

___________motivate the learners to believe in themselves and work harder.

__________ विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और मेहनत करने के लिए अभिप्रेरित करते है।

  • View of ability as incremental and controllable / यह मान्यता की क्षमता वार्धिक और नियन्त्रणीय है

  • View of ability as fixed and incontrollable / मान्यता कि क्षमता अटल और अनियन्त्रणीय है

  • Shame and hopelessness / शर्मिंदगी और निराशा

  • Fear and anxiety / भय और उत्कंठा

Question 8:

Mastery - oriented learners are characterized by _____ fear of failure and ______ view of ability. 

महारत - उन्मुख शिक्षार्थियों की विशेषता है कि उनमें विफलता का _______ डर और क्षमता का _______दृष्टिकोण होता है। 

  • Low ; entity/कम; स्थिर 

  • High incremental / उच्च; वृद्धिशील

  • High entity / उच्च; स्थिर 

  • Low ; incremental / कम; वृद्धिशील

Question 9:

Which of the following is teacher- centred method ? 

निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति शिक्षक केन्द्रित हैं? 

  • Conduction experiments / प्रयोगों का संचालन 

  • Lecturing/ व्याख्यान 

  • Collaborative learning / सहयोगात्मक शिक्षा 

  • Concept mapping / अवधारणात्मक मानचित्रण 

Question 10:

Which of the following strategies will help students to learn meaningfully? 

निम्न में से कौन सी प्रणाली विद्यार्थियों के अर्थपूर्ण तरीके से सीखने में मदद करेगी? 

  • Focussing only on teaching for students to get good marks./केवल विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षण करना। 

  • Stressing on repetitive drill and practice./बारम्बार वेधन व अभ्यास पर बल देना 

  • Remembering lots of information at the same time. / बहुत सी जानकारी को एक ही समय पर याद रखने का प्रयास करना । 

  • Relating the knowledge with their everyday life./ज्ञान को विद्यार्थियों के निजी जीवन से जोड़ना 

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery