खोजबीन पद्धति वाक्यांश भाषा के संदर्भ में सही नहीं हैं। अन्य सभी विकल्प सही है ।
Question 3:
Which factors play a major role in the formation of soil ?
मृदा के विरचन / गठन में कौन से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं?
(A) Parent rock/मूल चट्टान
(B) Topography/स्थलाकृति
(C) Climatic factors/ जलवायु संबंधी कारक
(D) Time / समय
Options:/विकल्पः
Only (A) and (C) / केवल (A) तथा (C)
Only (B) and (C) / केवल (B) तथा (C)
Only (A) / केवल (A)
Only (D) / केवल (D)
मृदा के विरचन / गठन में मूल चट्टान एवं जलवायु संबंधी कारक मुख्य भूमिका निभाते है। जलवायु मृदा निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण सक्रिय कारक है। मृदा के विकास में संलग्न विभिन्न जलवायवी तत्त्व हैं- वर्षा, वाष्पीकरण की बारंबारता व अवधि तथा आर्द्रता एवं तापक्रम मृदा निर्माण में शैल एक निष्क्रिय नियंत्रक कारक है। मृद निर्माण के गठन व संरचना, शैल निक्षेप के खनिज एवं रासायनिक संयोजन पर निर्भर करती है। जिन स्थानों पर मृदाएँ नई होती ने है अर्थात् परिपक्व नहीं होती है, वहाँ की मृदाओं का मूल शैलों के साथ घनिष्ठ संबंध होता है। मूल शैव (चट्टान) की भाँति स्थलाकृति भी एक दूसरा निष्क्रिय नियंत्रक कारक है। तीव्र ढालों वाले क्षेत्र में मृदा छिछली तथा सपाट क्षेत्र में मृदा गहरी व मोटी होती है ।
Question 4:
एक अध्यापिका ने देखा कि उसके विद्यार्थी अपने लेखन में वर्तनी की गलतियाँ कर रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए अध्यापिक को कौन-सी शिक्षण युक्ति प्रयुक्त करनी चाहिए ?
उच्चारण का अभ्यास
सस्वर पठन
श्रुतलेख
मानस चित्रण
एक अध्यापिका ने देखा कि उसके विद्यार्थी अपने लेखन में वर्तनी की गलतियाँ कर रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए अध्यापिक को शिक्षण की 'श्रुतलेख' युक्ति प्रयुक्त करनी चाहिए। श्रुतलेख से वर्तनी संबंधी गलतियाँ दूर हो जाएगी।
एकः बालकः भाषाकक्षायाः अनुभवान् स्वमात्रैः सह संवदति। स कथयति यत् यदा-कदा वयं स्व चबूंषि निमीलयामः। अध्यापकः तदा अध्यापकः स्यूते (Bag) रक्षितं एक पदार्थं ग्रहितुं कथयति। तदा वयं तस्य विवरणं दातुं प्रयतामहे। वस्तुतः शिक्षणस्य अयं उपायः। यदा अहं गतिं करोमि, तदा अहं भाषां सम्यक् स्मरामि । सुष्ठु वर्तते। अर्थात् एक बालक भाषा की कक्षा में अपनी माँ से अपने अनुभवों के बारे में बात कर रहा है वह कहता है कि हम जब भी अपनी आँख बंद करते हैं तब अध्यापक बैग में रखे एक वस्तु को लेने के लिए कहता है तब हम उसके विवरण को देने के लिए तैयार होते हैं, वास्तव में यहाँ सीखने का अर्थ अच्छी तरह से स्थापित है जब मैं चलता हूँ तब मैं भाषा को अच्छी तरह से याद करता हूँ।
Which among the following represent (s) creative thinking in mathematics?
निम्नलिखित में से कौन सा गणित में सृजनात्मक चिंतन को दर्शाता/दर्शाते है?
(A) Solving real life problems using mathematical abstractions/गणितीय अमूर्त विचारों का उपयोग करके वास्तविक जीवन की समस्याएँ हल करना
(B) Finding alternate ways to solve problems/ प्रश्न हल करने के लिए वैकल्पिक तरीके ढूँढना
(C) Stating the theorem and writing its proof / प्रमेय को व्यक्त करना और उसका प्रमाण लिखना
Choose the correct options:
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) and (C)/(A) और (C)
Only (B) / केवल (B)
(A) and (B)/(A) और (B)
(B) and (C)/(B) और (C)
सृजनात्मक चिन्तन
सृजनात्मक चिंतन में नए और मूल विचारों का उत्पादन या समस्याओं का समाधान शामिल होता है।
प्रश्नानुसार,
गणित में सृजनात्मक चिंतन निम्न प्रारूप दर्शाते है ।
(1) गणितीय अमूर्त विचारों का उपयोग करेक वास्तविक जीवन की समस्याएँ हल करना ।
(2) प्रश्न हल करने के लिए वैकल्पिक तरीके ढूँढ़ना आदि ।
Question 8:
How much will ₹16000 amount to in one year at 20% annual compound interest, if interest is calculated on half-yearly compound basis?
यदि ब्याज की गणना अर्द्ध-वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो ₹16000 की धनराशि 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से एक वर्ष कितनी हो जाएगी?
19,360
19,480
19,200
19,720
Question 9:
Scanning a text is useful for developing the language skill of
Listening
Reading
Speaking
Writing
Reading subskills refer to the specific abilities or components that contribute to effective reading comprehension.
• Scanning is a reading technique that involves quickly searching for specific information in a text.
• It is particularly useful when there is a specific goal or question in mind and the reader wants to locate relevant details efficiently.
• Scanning allows readers to quickly move their eyes across the text, looking for keywords, phrases, or specific information without necessarily reading every word.
• By practicing scanning, individuals can enhance their reading comprehension skills by becoming adept at quickly locating and extracting specific information from texts.
Therefore, scanning a text is useful for developing the language skill of reading.
Question 10:
Consider the given statements and choose the correct option / नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा विकल्प का चयन कीजिए।
(A) World's largest hot desert is located in Asia/ विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान एशिया में स्थित है।
(B) Equator passes through Asia/ विषुअत् वृत्त एशिया से होकर गुजरता है
(C) Asia is the third largest continent / एशिया तीसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है
(D) Asia lies in the Eastern Hemisphere / एशिया पूर्वी गोलार्द्ध में पड़ता है।
Only statement (A) is correct / केवल कथन (A) सही है
Only statement (D) is correct / केवल कथन (D) सही है।
Only (A) and (B) are correct / केवल कथन (A) और (B) सही है
Only (C) is correct / केवल (C) सही है।
विश्व का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान है जो अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है। विषुवत वृत्त दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका और एशिया महाद्वीप से होकर गुजरता है। एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है। यह पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल के एक तिहाई भाग में फैला है । यह महाद्वीप पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है । कर्क रेखा दस महाद्वीप से होकर गुजरती है।