Which of the following is NOT helpful in building the concept of place value in children?
निम्नलिखित में से कौन सा बच्चों में स्थानीय मान की अवधारणा विकसित करने में सहायक नहीं है ?
Bundling of match sticks / माचिस की तीलियों का
बंडल बनाना
Geogebra / जियो जेब्रा
Abacus / गिनतारा
Dienes Block /डाइन्स ब्लॉक्स
जियोजेब्रा बच्चों में स्थानीय मान की अवधारणा विकसित करने में सहायक नहीं है। जबकि गिनतारा, डाइन्स ब्लॉक्स और माचिस की तीलियों का बंडल बनाने की प्रक्रिया बच्चों में स्थानीय मान की अवधारणा विकसित करने में सहायक है । स्थानीय मान को किसी संख्या में प्रत्येक अंक की स्थिति के अनुरुप परिभाषित किया जाता है ।
जियोजेब्रा की मदद से छात्र अन्वेषणात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से ज्यामिति की सभी अवधारणाएँ सीखते है ।
Question 2:
विद्यार्थिभ्यः एकस्याः भाषायाः परिचयार्थं कतमः मार्गः न समुचितः?
मौखिक - श्राविकादानप्रदानद्वारा ये समुचित मार्ग है।
Question 3:
A teacher finds the following levels of performance in a test, after the completion of the topic 'Diversity' and 'Discrimination',
'विविधता और भेदभाव' विषय के पूरा होने के बाद शिक्षक टेस्ट में प्रदर्शन के निम्नलिखित स्तरों का पता लगाता है।
Student (A), is able to identify prejudice and discrimination in various situations.
विद्यार्थी (A) : विविध परिस्थितियों में पूर्वाग्रह और भेदभाव को पहचानने में समर्थ है।
Student (B), is able to define prejudice and stereotyping.
विद्यार्थी (B) : रूढिबद्ध धारणा बनाने और पूर्वाग्रह को परिभाषित करने में समर्थ है
Student (C), is able to indicate relevant constitutional provisions for specific acts of discrimination.
विद्यार्थी (C) : भेदभाव के विशिष्ट कृत्यों के लिए प्रारंभिक संवैधानिक प्रावधानो की ओर संकेत करने में समर्थ है।
Arrange the students performance in the test starting from most conceptually clear.
अवधारणात्मक तौर पर अति स्पष्ट से आरंभ करते हुए, टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सुव्यवस्थित कीजिए ।
(C), (A), (B)
(B), (C), (A)
(A), (B), (C)
(C), (B), (A)
'विविधता और भेदभाव' विषय के पूरा होने के बाद शिक्षक टेस्ट में प्रदर्शन के निम्नलिखित स्तरों का पता लगाता है अवधारणात्मक तौर पर अति स्पष्ट से आरम्भ करते हुए, टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को इस प्रकार सुव्यवस्थित कर सकते है-
(I) विद्यार्थी (C) भेदभाव के विशिष्ट कृत्यों के लिए प्रारंभिक संवैधानिक प्रावधानों की ओर संकेत करने में समर्थ है।
(II) विद्यार्थी (A) विविध परिस्थितियों में पूर्वाग्रह और भेदभाव को पहचानने में समर्थ है।
(III) विद्यार्थी (B) रूढ़िबद्ध धारणा बनाने और पूर्वाग्रह को परिभाषित करने में समर्थ है।
इस प्रकार विकल्प (D) सही सुव्यवस्थित है।
Question 4:
If 88% of 1110 + 24% of 630 – 3x = 282, then the value of x will be-
यदि 1110 का 88% + 630 का 24% – 3x = 282 हो, तब x का मान होगा-
564
282
28.2
56.4
Question 5:
The arrangement between a merchant and weavers whereby merchant supplies the raw material to weavers and receives the finished product from the weavers is known as:
व्यापारी और बुनकरों के बीच की व्यवस्था जहाँ व्यापारी बुनकरों को कच्चा माल देता है और उनसे तैयार माल प्राप्त करता है, कहलाती है।
Putting-out system/ दादन व्यवस्था
Chain of markets / बाजारों की श्रृंखला
Co-operative / सहकारिता
Import Export/आयात-निर्यात
व्यापारी और बनुकरों के बीच की व्यवस्था जहाँ व्यापारी बुनकरों को कच्चा माल देता है और उनसे तैयार माल प्राप्त करता है, वह व्यवस्था 'दादन व्यवस्था' कहलाती है।
दादन व्यवस्था प्रणाली घरेलू स्तर पर निर्मित वस्तुओं को खरीदने और बेचेने की एक पुरानी प्रथा है, इसे कुटीर उद्योग के रूप में भी जाना जाता है और आमतौर पर पूरा परिवार इस प्रक्रिया में मदद करता है।
यह भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बुनाई उद्योग में प्रचलित है।
Considering the following situations, choose the INCORRECT statement.
निम्नलिखित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गलत कथन का चुनाव करिए –
(1) A gymnast applies coarse substance in hands before game deliberately to reduce interlocking and increase efficiency. / खेल आरम्भ होने से पहले एक व्यायामी जानबूझ कर अपने हाथों में खुरदरा पदार्थ लगाता है, जिससे गुंथना कम हो सके तथा कुशलता बढ़ाई जा सके।
(2) Fine powder is sprinkled deliberately on the carom board before the game to reduce interlocking and increase efficiency. खेलने से पूर्व कैरम बोर्ड पर जानबूझ कर महीन पाउडर छिड़का जाता है, जिससे गुंथना कम हो तथा कुशलता बढ़ाई जा सके।
(3) In track events, sole of the athlete's shoe is grooved to reduce interlocking and increase efficiency. / दौड़ने की प्रतियोगिताओं में धावक के जूते के तले खाँचेदार होते हैं, जिससे गुंथना कम हो और कुशलता बढ़ाई जा सके।
1
2,3
1, 2
1,3
परिस्थिति के अनुसार गलत कथन-
कथन (1) - खेल आरम्भ होने से पहले एक व्यायामी जानबूझ कर अपने हाथों में खुरदरा पदार्थ लगाता है, जिससे गुंथना (interocking) कम हो सके तथा कुशलता बढ़ाई जा सके। यह कथन गलत है क्योंकि हाथों में खुरदरा पदार्थ लगाने से गुंथना (घर्षण) बढ़ता है।
कथन (3) - दौड़ने की प्रतियोगिताओं में धावक के जूते के तले खाँचेदार होते हैं, जिससे गुंथना कम हो और कुशलता बढ़ाई जा सके। यह कथन भी गलत है, क्योंकि खाँचेदार जूतों से गूथना बढ़ जाता है चूँकि खाँचे जूतों की फर्श से पकड़ या गूंथना (interlocking) बनाते हैं, जिसके कारण आप चलते समय सुरक्षित रहते हैं। इसी प्रकार कारों ट्रकों तथा बुलडोजरों के टायर भी खाँचेदार होते हैं, जिससे सड़क से उनकी पकड़ अच्छी बनती है।
Question 8:
It is high tide when _______.
उच्च ज्वार होता है, जब :
Ocean currents become warm / महासागरीय धाराएं गर्म हो जाती है।
'Moon is pulling huge water bodies on Earth from one side and sun from another direction' /चंद्रमा एक तरफ पृथ्वी के जल अपनी तरफ खींचता है और सूर्य दूसरी दिशा में ।
'Moon and sun are in straight line with earth' / चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी तीनों एक सीध में होते हैं।
'It is windy' / तेज हवा चलती है ।
पृथ्वी के संदर्भ में सूर्य एवं चंद्रमा की स्थिति ज्वार की ऊँचाई को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। जब तीनों सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीधी रेखा में होते है तो उच्च ज्वार आता है तथा ऐसा महीने में दो बार होता है एक पूर्णिमा और दूसरा अमावस्या के दिन ।
चन्द्रमा एवं सूर्य के आकर्षण के कारण दिन में एक बार या दो बार समुद्र तल का नियतिकालिक उठने या गिरने को ज्वार भाटा कहा जाता है, जलवायु संबंधी प्रभावों के कारण जल की गति को महोर्मि कहते है ।
Question 9:
The correctly describing statement about the arteries in human heart is :
मानव हृदय में धमनियों के विषय में सही वर्णन करने वाला कथन है-
Arteries have thick elastic walls with valves inside, blood flows under high pressure, collect blood from different organs and bring it back to the heart / धमनियों की भित्तियां मोटी और प्रत्यास्थ होती हैं और इनके भीतर वाल्व होते हैं। इनमें रुधिर उच्च दाब पर बहता है । ये विभिन्न भागों से रुधिर को एकत्र करके वापस हृदय में पहुंचाती हैं ।
Arteries have thin walls with valves inside. blood flows under low pressure, carry blood away from the heart धमनियों की भित्तियां पतली होती हैं और इनके भीतर वाल्व होते हैं। इनमें रुधिर निम्न दाब पर बहता है और ये रुधिर को हृदय से दूर ले जाती हैं।
Arteries have thick walls, blood flow under low pressure, carry the blood from heart to different organs of the body धमनियों की भित्तियां मोटी होती हैं। इनमें रुधिर निम्न दाब पर बहता है। ये रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाती हैं ।
Arteries have thick elastic walls without valves inside, blood flows under high pressure, carry blood away from the heart to various parts of the body / धमनियों की भित्तियां मोटी और प्रत्यास्थ होती हैं और इनमें वाल्व नहीं होते हैं। इनमें रुधिर उच्च दाब पर बहता है। ये रुधिर को हृदय से दूर शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती हैं।
मानव हृदय में धमनियों (Arteries) की भित्तियाँ मोटी और प्रत्यास्थ होती है और इनमें वाल्व नही होते है । इनमें रुधिर उच्च दाब पर बहता है। ये रुधिर को हृदय से दूर शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती है। जबकि वे रक्त वाहिनियाँ जो CO2 समृद्ध रक्त को शरीर के सभी भागों से वापस हृदय में ले जाती है, शिरायें कहलाती है। शिराओं की भित्तियाँ अपेक्षाकृत पतली होती है। शिराओं में ऐसे वाल्व होते है, जो रक्त को केवल हृदय की ओर प्रवाहित होने देते है।
Question 10:
Consider the following statements about winds and choose the correct option.
पवनों के बारे में दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) Monsoons are example of seasonal winds. / मानसूनी पवनें मौसमी पवनों का उदाहरण हैं।
(B) Seasonal winds blow constantly throughout the year in a particular direction. / मौसमी पवनें वर्ष भर लगातार निश्चित दिशा में चलती रहती हैं।
(C) Land and sea breeza are examples of permanent winds. / स्थल व समुद्री समीर, स्थायी पवनों के उदाहरण हैं।
Only (A) and (C) are true / केवल (A) तथा (C) सही है।
Only (A) is true / केवल (A) सही है।
Only (B) and (C) are true / केवल (B) तथा (C) सही है।
Only (A) and (B) are true / केवल (A) तथा (B) सही है।
पवनें तीन प्रकार की होती है प्रचलित पवन, मौसमी पवन और स्थानीय पवन। मौसमी पवन, वह पवन है जिनकी प्रवाहित होने की दिशाएँ समय या मौसम के अनुसार परिवर्तित हो जाती है। स्थल, समुद्री व मानसूनी पवनें मौसमी पवनों के उदाहरण है।