हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?
Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?
श्रीलंका Sri Lanka
मालदीव maldives
बांग्लादेश bangladesh
नेपाल Nepal
मालदीव
यह कदम सैनिकों को तकनीकी टीमों से बदलने के लिए दोनों सरकारों के बीच हुई हालिया चर्चा के बाद उठाया गया है।
भारत ने हेलीकॉप्टरों और समुद्री गश्ती विमानों का उपयोग करके हवाई और तटीय निगरानी को संभालने के लिए सहयोग समझौतों के तहत वर्षों से मालदीव में एक छोटी सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है।
Question 2:
Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.
जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
21
22
20
19
अनुच्छेद 21- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किसी भी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
अनुच्छेद 19- बोलने की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 22- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निवारक निरोध कानून
अनुच्छेद 20- अपराध के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
Question 3:
If you are in Filitheyo island, which country are you in?
यदि आप फिलिथेयो ( Filitheyo) द्वीप में हैं तो किस देश में होंगे?
लक्षद्वीप Lakshadweep
मालदीव Maldives
श्रीलंका Sri Lanka
थाईलैंड Thailand
फिलिथेयो द्वीप मालदीव में स्थित एक प्राकृतिक उष्णकटिबन्धीय द्वीप है। फिलिथेयो द्वीप को स्कूबा डाइवर्स के लिए स्वर्ग भी कहा जाता है । इस द्वीप पर रबर, पाम तथा मैंग्रोव वनस्पतियों की अधिकता है।
Question 4:
If 9 students are standing on a circular path, what is the probability that 2 of them always stand together?
यदि 9 विद्यार्थी एक वृत्ताकार पथ पर खड़े हैं, तो उनमें से 2 के हमेशा एक साथ खड़े होने की प्रायिकता क्या है?
1/3
1/4
2/7
7/8
Question 5:
A train travelling at the speed of x km/h crossed a 200 m long platform in 30 seconds and overtook a man walking in the same direction at the speed of 6 km/h in 20 seconds. What is the value of x?
एक ट्रेन ने x किमी./घंटे की रफ्तार से 200 मीटर एक लम्बे प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार किया तथा उसी दिशा में 6 किमी./घंटे की रफ्तार से चल रहे एक आदमी को 20 सेकंड में पार किया। x का मान है ?
60
50
56
54
Question 6:
Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
मोहनजोदड़ो Mohenjodaro
लोथल Lothal
उरूक Uruk
हड़प्पा Harappa
सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल- मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, हड़प्पा, धौलावीरा, लोथल तथा राखीगढ़ी थे, जबकि उरूक एक सुमेरियन सभ्यता का शहर था।
सिन्धु सभ्यता या हड़प्पा के प्रारम्भिक स्थल सिन्धु नदी के आस- पास केन्द्रित था। अतः इसे सिन्धु सभ्यता कहा गया। भारतीय उपमहाद्वीप में यह 'प्रथम नगरीय क्रान्ति' की अवस्था को दर्शाती है।
Question 7:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
9 दिसम्बर, 1946 9 December, 1946
7 दिसम्बर, 1947 7 December, 1947
26 जनवरी, 1948 January 26, 1948
8 मार्च, 1945 March 8, 1945
संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे । संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
Question 8:
हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana?
भूपेन्द्र यादव Bhupendra Yadav
नायब सिंह सैनी Naib Singh Saini
मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar
बंडारू दत्तात्रेय Bandaru Dattatreya
नायब सिंह सैनी
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद इससे पहले - मनोहर लाल खट्टर
साल 2019 में सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने थे
Question 9:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
84
76
24
48
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग 76 वर्ष के अन्तराल पर दिखाई देता है । 'हैली', एकमात्र धूमकेतु है जिसे पृथ्वी से नग्न आँखों से देखा जा सकता है। यह अन्तिम बार वर्ष 1986 ई. में दिखायी दिया था वर्तमान समय में यह 1986+76 = 2062 ई. में दिखायी देगा। सौरमण्डल में पाये जाने वाले पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्डों को धूमकेतु कहते हैं ।
Question 10:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?
परिमाण magnitude
संदर्भ reference
दिशा direction
दूरी distance
परिमाण । भौतिक राशियों (जिन्हें संख्याओं का उपयोग करके मापा जा सकता है) के उदाहरण द्रव्यमान, पदार्थ की मात्रा, लंबाई, समय, तापमान, विद्युत प्रवाह, ज्योति तीव्रता, बल, वेग, घनत्व आदि ।