RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

If the six digit number 15x1y2 is divisible by 44, then (x + y) is equal to:

यदि छह अंकों की संख्या 15x1y2, संख्या 44 से विभाज्य है तो (x + y) बराबर होगा-

  • 9

  • 7

  • 8

  • 6

Question 2:

Find the missing number to complete the given analogy?

दिये गए सादृश्यता को पूरा करने के लिए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?

2 : 7 :: 11 : ? :: 23 : 37

  • 21

  • 15

  • 17

  • 19

Question 3:

If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?

यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान  3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?

  • 7/8

  • 3/4

  • 3/5

  • 6/13

Question 4:

A metallic hollow sphere has radius 5 m and thickness 20 cm. What should be the approximate volume of metal to make a sphere?

एक धातु के खोखले गोले की त्रिज्या 5 m है और मोटाई 20 cm है। गोला बनाने के लिए धातु का अनुमानित आयतन कितना होना चाहिए?

  • 55 cu m

  • 61 cu m

  • 60.38 cum

  • 58 cu m

Question 5:

A train travelling at the speed of x km/h crossed a 200 m long platform in 30 seconds and overtook a man walking in the same direction at the speed of 6 km/h in 20 seconds. What is the value of x?

एक ट्रेन ने x किमी./घंटे की रफ्तार से 200 मीटर एक लम्बे प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार किया तथा उसी दिशा में 6 किमी./घंटे की रफ्तार से चल रहे एक आदमी को 20 सेकंड में पार किया। x का मान है ?

  • 56

  • 50

  • 54

  • 60

Question 6:

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे मिला?

Who received the Best Director Award at the 69th Filmfare 

Awards? 

  • एस एस राजामौली S S Rajamouli

  • मेघना गुलजार Meghna Gulzar

  • अनुराग कश्यप Anurag Kashyap

  • विधु विनोद चोपड़ा Vidhu Vinod Chopra

Question 7: RRB NTPC (02 June 2024) 5

  • B

  • A

  • D

  • C

Question 8:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं- 

  • कार्यशील पूँजी working capital

  • भौतिक पूँजी Physical capital

  • मानव पूँजी Human capital

  • स्थिर पूँजी fixed capital

Question 9:

Select the odd one out from the given options.

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।

  • FILN

  • GJMP

  • HKNQ

  • ILOR

Question 10:

हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज 'मेंगज़ियांग' का संबंध किससे है ?

The drilling ship 'Mengxiang' which was in news recently is related to? 

  • जापान Japan

  • उत्तर कोरिया North Korea

  • चीन China

  • दक्षिण कोरिया South Korea

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.