RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Which of the following is greatest?

निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?

11/12, 3/4, 10/11

  • 10/11

  • 3/4

  • 11/12

  • All are equal

Question 2:

Based on the given information, answer the following question.

दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।

Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.

Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.

साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।

राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।

Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?

इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?

  • मनीष / Manish

  • साहिल / Sahil

  • तरुण / Tarun

  • शालिनी / Shalini

Question 3:

Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।

DMO : WNL

  • ZAT : EGD

  • CFH : XUT

  • DQG : ELP

  • GHI: TSR

Question 4:

Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?

हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है? 

  • 24 

  • 84 

  • 76

  • 48 

Question 5:

Which of the following passes is situated on the summit of the Western Ghats and connects Mumbai with Pune?

निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट के शिखर पर स्थित है और मुंबई को पुणे से जोड़ता है? 

  • अंबा घाट दर्रा Amba Ghat Pass

  • तम्हिनि घाट दर्रा Tamhini Ghat Pass

  • असीरगढ़ किला दर्रा Asirgarh Fort Pass

  • भोर घाट दर्रा Bhor Ghat Pass

Question 6:

On an item there is cash 5% discount on the marked price of Rs. 25,000. After giving an additional season's discount the item is sold at Rs. 20,900. How much was the season's discount (in %) ?

किसी आइटम पर 25,000 रु. के अंकित मूल्य पर 5% की नगदी छूट दी गई है। एक अतिरिक्त सीजन डिस्काउंट देने के बाद वह आइटम 20,900 रु. में बेचा जाता है। सीजन का डिस्काउंट कितना था (% में) ?

  • 11

  • 9

  • 10

  • 12

Question 7:

If @ means +, % means –, $ means × and * means ÷, then what will be the value of 20@ 4 $ 5 % 72 * 8?

यदि @ का अर्थ +, % का अर्थ –, $ का अर्थ × और * का अर्थ ÷ है, तब 20@ 4 $ 5 % 72 * 8 का मान क्या होगा ?

  • 40

  • 30

  • 31

  • 35

Question 8:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • D

  • E

  • H

  • B

Question 9:

Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?

नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ? 

  • बलवंतराय मेहता समिति Balwantrai Mehta Committee

  • सप्रू समितिSapru Committee

  • पटेल समिति Patel Committee

  • जाकिर हुसैन समिति Zakir Hussain Committee

Question 10:

Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?

₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?

  • ₹15000

  • ₹3600

  • ₹9000

  • ₹12000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.