One evening, Prateek and Pranil were standing face to face on a terrace and talking. If the shadow of the symbol was completely falling on Pranil's body, then in which direction was Pranil facing?
एक शाम को, प्रतीक और प्रनिल एक छत पर एक दूसरे से आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे । यदि प्रतीक की छाया पूर्ण रूप से प्रनिल के शरीर पर पड़ रही थी, तो प्रनिल का मुँह किस दिशा की ओर था ?
उत्तर / North
पश्चिम / West
पूर्व / East
दक्षिण / South
Question 2:
Select the odd one out from the given options.
दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।
GJMP
FILN
ILOR
HKNQ
Question 3:
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे मिला?
Who received the Best Director Award at the 69th Filmfare
सर्वश्रेष्ठ प्रमुख भूमिका में अभिनेता - रणबीर कपूर (एनिमल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) - विक्रांत मैसी ( 12th फेल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लीड रोल) - आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) - रानी मुखर्जी (श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे) और शेफाली शाह (फिल्म - श्री ऑफ़ अस)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - डेविड धवन (डायरेक्टर)
Question 4:
A man divided his journey into three parts; of distances of 18 km., 20 km and 27 km. He travelled the distances at the speeds of 6 km/h, 5 km/h and 9 km/h, respectively. What was his average speed during the entire journey?
एक व्यक्ति ने अपनी यात्रा तीन भागों, 18 km, 20 km और 27 km में पूरी की। उसने ये दूरियाँ क्रमशः 6 km/h, 5 km/h तथा 9 km/h की चाल से तय की। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल कितनी थी ?
5.5 km/h
4.5 km/h
7.5 km/h
6.5km/h
Question 5:
Which of the following rivers spreads in the Sapt Sindhu region and later dries up?
निम्नलिखित में से कौन सी नदी सप्त सिंधु क्षेत्र में फैल जाती है और बाद में सूख जाती है?
चेनाब Chenab
झेलम Jhelum
सरस्वती Saraswati
यमुना Yamuna
सरस्वती नदी पौराणिक हिन्दू ग्रन्थों तथा ऋग्वेद में वर्णित | मुख्य नदियों में से एक है। ऋग्वेद के नदी सूक्त के एक श्लोक में सरस्वती नदी को यमुना के पूर्व और सतलज के पश्चिम में बहती हुई बताया गया है। उत्तर वैदिक ग्रन्थों जैसे - ताण्ड्य और जैमिनी ब्राह्मण में सरस्वती नदी को मरूस्थल में सूखा हुआ बताया गया है।
Question 6:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
भौतिक पूँजी Physical capital
मानव पूँजी Human capital
स्थिर पूँजी fixed capital
कार्यशील पूँजी working capital
कार्यशील पूँजी व्यवसाय के दैनिक क्रिया कलापों को पूरा करने के लिए आवश्यक पूँजी है, जिसका उपयोग वस्तुओं के उत्पादन के लिए किया जाता है। इसमें कच्चा माल और नकदी शामिल होते हैं। भौतिक पूँजी से तात्पर्य उस पूँजी से है जो प्रकृति में मूर्त हैं, जैसे- मशीनरी, फर्नीचर, भवन आदि । मानव पूँजी से तात्पर्य किसी व्यक्ति के कौशल, योग्यता, प्रतिभा, ज्ञान संग्रह आदि से है । जिनका उपयोग कम्पनी द्वारा अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है ।
Question 7:
If you are in Filitheyo island, which country are you in?
यदि आप फिलिथेयो ( Filitheyo) द्वीप में हैं तो किस देश में होंगे?
श्रीलंका Sri Lanka
थाईलैंड Thailand
मालदीव Maldives
लक्षद्वीप Lakshadweep
फिलिथेयो द्वीप मालदीव में स्थित एक प्राकृतिक उष्णकटिबन्धीय द्वीप है। फिलिथेयो द्वीप को स्कूबा डाइवर्स के लिए स्वर्ग भी कहा जाता है । इस द्वीप पर रबर, पाम तथा मैंग्रोव वनस्पतियों की अधिकता है।
Question 8:
Swarna Jayanti Urban Employment Scheme (SJSRY) was launched by the Government of India in the year ______.
स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY) भारत सरकार द्वारा वर्ष ______ में शुरू की गई थी।
1990
2004
1997
2010
1997 । स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJDRY) शहरी बेरोजगारों को लाभकारी रोजगार प्रदान करने का प्रयास करेगी। मंत्रालय - आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ।
Question 9:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
76
24
84
48
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग 76 वर्ष के अन्तराल पर दिखाई देता है । 'हैली', एकमात्र धूमकेतु है जिसे पृथ्वी से नग्न आँखों से देखा जा सकता है। यह अन्तिम बार वर्ष 1986 ई. में दिखायी दिया था वर्तमान समय में यह 1986+76 = 2062 ई. में दिखायी देगा। सौरमण्डल में पाये जाने वाले पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्डों को धूमकेतु कहते हैं ।
Question 10:
The ratio of the efficiencies of A, B and C to do a certain work is 7 : 3 : 5. Working together they can complete the work in 21 days. A and C worked together for 15 days. The remaining work will be completed by B alone in:
एक कार्य करने के लिए A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 7: 3:5 है। एक साथ काम करते हुए वे 21 दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं। 15 दिनों के लिए A और C ने एक साथ काम किया। शेष कार्य B द्वारा अकेले कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?