RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
By selling two items at ₹ 1250 each, the trader earns an overall profit of 25 percent. If the cost price of one article is ₹900, what was the cost price of the other?
प्रत्येक ₹ 1250 में दो वस्तु बेचने पर, व्यापारी 25 प्रतिशत का समग्र लाभ अर्जित करता है। यदि एक वस्तु की लागत मूल्य ₹900 है, तो दूसरे का लागत मूल्य क्या था?
Question 2:
Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.
जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
Question 3:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?
Question 4:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
Question 5:
Question 6:
How many people drink coffee and tea but not wine?
कितने व्यक्ति कॉफी और चाय पीते हैं लेकिन वाइन नहीं पीते?
Question 7:
At which point will the line segment joining the points (4, 5) and (7, 11) be divided internally in the ratio 2 : 1?
बिंदु (4, 5) और (7, 11) से जुड़ा रेखाखंड किस बिंदु पर अनुपात 2 : 1 में आंतरिक रूप से विभाजित होगा ?
Question 8:
If 14 men can do a job in 8 days, what fraction of the job can be done by 3 men in 4 days ?
यदि 14 व्यक्ति एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते है, तो काम का कौन सा भाग 3 व्यक्तियों द्वारा 4 दिनों में किया जा सकता है।
Question 9:
The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?
Question 10:
If the six digit number 15x1y2 is divisible by 44, then (x + y) is equal to:
यदि छह अंकों की संख्या 15x1y2, संख्या 44 से विभाज्य है तो (x + y) बराबर होगा-