RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
The ratio of the efficiencies of A, B and C to do a certain work is 7 : 3 : 5. Working together they can complete the work in 21 days. A and C worked together for 15 days. The remaining work will be completed by B alone in:
एक कार्य करने के लिए A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 7: 3:5 है। एक साथ काम करते हुए वे 21 दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं। 15 दिनों के लिए A और C ने एक साथ काम किया। शेष कार्य B द्वारा अकेले कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?
Question 2:
Swarna Jayanti Urban Employment Scheme (SJSRY) was launched by the Government of India in the year ______.
स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY) भारत सरकार द्वारा वर्ष ______ में शुरू की गई थी।
Question 3:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?
Question 4:
Question 5:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
Question 6:
In which year was Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO) established in India?
भारत में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
Question 7:
Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
Question 8:
Question 9:
Which of the following options shows the relationship of the words given below?
निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?
(A) संगीतकार / Musician
(B) कवि / Poet
(C) कलाकार / Artist
Question 10:
In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.
दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
4, 3, 2 = 21
5, 6, 3 = 52
5, 8, 4 = ?