RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?

हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है? 

  • 48 

  • 76

  • 84 

  • 24 

Question 2:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • बांग्लादेश bangladesh

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • मालदीव maldives

  • नेपाल Nepal

Question 3:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • मलेरिया / Malaria

  • डायबिटीज / Diabetes

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

Question 4:

Select the odd one out from the given options.

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।

  • GJMP

  • HKNQ

  • FILN

  • ILOR

Question 5:

The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?

दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?

  • 3

  • 4

  • 2

  • 1

Question 6:

Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?

₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?

  • ₹9000

  • ₹12000

  • ₹15000

  • ₹3600

Question 7:

हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार 'सड़क सुरक्षा बल - एस.एस.एफ. की स्थापना किसने की है?

Recently, to reduce road accidents, who formed 'Road Safety Force- SSF' for the first time in the country?

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • बिहार Bihar

  • हरियाणा Haryana

  • पंजाब Punjab

Question 8: RRB NTPC (02 June 2024) 4

  • A

  • C

  • D

  • B

Question 9:

A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.

A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?

  • 56160

  • 140400

  • 46800

  • 70200

Question 10:

In which year was the railway started for passengers by the British in India?

भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ? 

  • 1583 

  • 1385 

  • 1953 

  • 1853 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.