RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
Which of the following is a unit of measurement that explains the rate of expansion of the universe?
निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करती है?
Question 2:
हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार 'सड़क सुरक्षा बल - एस.एस.एफ. की स्थापना किसने की है?
Recently, to reduce road accidents, who formed 'Road Safety Force- SSF' for the first time in the country?
Question 3:
What day will it be on 1st September 2020?
1 सितंबर 2020 को कौन सा दिन होगा?
Question 4:
At which point will the line segment joining the points (4, 5) and (7, 11) be divided internally in the ratio 2 : 1?
बिंदु (4, 5) और (7, 11) से जुड़ा रेखाखंड किस बिंदु पर अनुपात 2 : 1 में आंतरिक रूप से विभाजित होगा ?
Question 5:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
Question 6:
Question 7:
The ratio of present ages of A and B is 5 : 3. 9 years before the ratio of their ages was 23 : 12. what will be the ratio of their ages after 15 years?
A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। 9 वर्ष, पहले, उनकी आयु का अनुपात 23 : 12 था। अब से 15 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?
Question 8:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?
Question 9:
If @ means +, % means –, $ means × and * means ÷, then what will be the value of 20@ 4 $ 5 % 72 * 8?
यदि @ का अर्थ +, % का अर्थ –, $ का अर्थ × और * का अर्थ ÷ है, तब 20@ 4 $ 5 % 72 * 8 का मान क्या होगा ?
Question 10:
Based on the given information, answer the following question.
दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.
Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.
साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।
राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।
Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?
इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?