RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?
Question 2:
How many people drink coffee and tea but not wine?
कितने व्यक्ति कॉफी और चाय पीते हैं लेकिन वाइन नहीं पीते?
Question 3:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?
Question 4:
Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.
अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।
c_bca_c_bc_b
Question 5:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
Question 6:
If the six digit number 15x1y2 is divisible by 44, then (x + y) is equal to:
यदि छह अंकों की संख्या 15x1y2, संख्या 44 से विभाज्य है तो (x + y) बराबर होगा-
Question 7:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
If J means ‘×’, K means ‘+’, L means ‘÷’ and M means ‘–’ then find the value of 1K9L7J7L3M5.
यदि J का अर्थ '×', K का अर्थ '+', L का अर्थ '÷' और M का अर्थ ‘–’ है तो 1K9L7J7L3M5 का मान बताएं।