RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
One evening, Prateek and Pranil were standing face to face on a terrace and talking. If the shadow of the symbol was completely falling on Pranil's body, then in which direction was Pranil facing?
एक शाम को, प्रतीक और प्रनिल एक छत पर एक दूसरे से आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे । यदि प्रतीक की छाया पूर्ण रूप से प्रनिल के शरीर पर पड़ रही थी, तो प्रनिल का मुँह किस दिशा की ओर था ?
Question 2:
A metallic hollow sphere has radius 5 m and thickness 20 cm. What should be the approximate volume of metal to make a sphere?
एक धातु के खोखले गोले की त्रिज्या 5 m है और मोटाई 20 cm है। गोला बनाने के लिए धातु का अनुमानित आयतन कितना होना चाहिए?
Question 3:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
Question 4:
त्रिपक्षीय अभ्यास आईएमटी ट्रिलैट 2024 किन देशों से सम्बंधित है ?
To which countries is the trilateral exercise IMT TRILAT 2024 related?
Question 5:
If 14 men can do a job in 8 days, what fraction of the job can be done by 3 men in 4 days ?
यदि 14 व्यक्ति एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते है, तो काम का कौन सा भाग 3 व्यक्तियों द्वारा 4 दिनों में किया जा सकता है।
Question 6:
Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?
नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ?
Question 7:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
Question 8:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?
Question 9:
Question 10: