RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?
Question 2:
Question 3:
हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज 'मेंगज़ियांग' का संबंध किससे है ?
The drilling ship 'Mengxiang' which was in news recently is related to?
Question 4:
हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana?
Question 5:
Select the odd one out from the given options.
दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।
Question 6:
In which year was the railway started for passengers by the British in India?
भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
Question 7:
Statement: Nowadays no country is free from terrorism.
कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।
Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.
निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।
Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.
निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।
Question 8:
Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
Question 9:
60% of a number is 168, then what is the number
किसी संख्या का 60% 168 है, तो संख्या कितनी है?
Question 10:
Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?
₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?