RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?

निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है? 

  • उरूक Uruk

  • लोथल Lothal

  • हड़प्पा Harappa

  • मोहनजोदड़ो Mohenjodaro

Question 2:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं- 

  • स्थिर पूँजी fixed capital

  • मानव पूँजी Human capital

  • कार्यशील पूँजी working capital

  • भौतिक पूँजी Physical capital

Question 3:

Which of the following is greatest?

निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?

11/12, 3/4, 10/11

  • 10/11

  • 3/4

  • All are equal

  • 11/12

Question 4:

Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?

नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ? 

  • जाकिर हुसैन समिति Zakir Hussain Committee

  • बलवंतराय मेहता समिति Balwantrai Mehta Committee

  • पटेल समिति Patel Committee

  • सप्रू समितिSapru Committee

Question 5:

Kapil is the cousin of the son of the only granddaughter of Mita's mother's father. How is Kapil related to Meeta?

कपिल, मीता की माँ के पिता की इकलौती पोती के बेटे का भाई (cousin) है। कपिल, मीता से कैसे संबंधित है?

  • बेटा / son

  • मामा / uncle

  • भतीजा / भांजा / Nephew

  • पोता / grandson

Question 6:

A shopkeeper purchased 25 chairs from a manufacturer for ₹37,500, and sold them at a profit equal to the selling price of 5 chairs. Find the selling price of a chair.

एक दुकानदार ने निर्माता से ₹37,500 में 25 कुर्सियां खरीदी, और उन्हें 5 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ पर बेच दिया। एक कुर्सी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

  • ₹1,200

  • ₹1,875

  • ₹1,500

  • ₹1,250

Question 7: RRB NTPC (02 June 2024) 4

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 8:

Pointing to a photograph, Kirti said to Mohan, "The girl in the photograph is the eldest daughter of my friend's father's brother-in-law/brother-in-law". How is that girl related to Kirti's friend?

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, कीर्ति ने मोहन से कहा, "तस्वीर में जो लड़की है, वो मेरे दोस्त के पिता के बहनोई / साले की सबसे बड़ी बेटी है" । कीर्ति के दोस्त से उस लड़की का क्या रिश्ता है?

  • चचेरा / ममेरा/मौसेरा/ फुफेरी  भाई / बहन / Cousin/cousin brother/sister

  • ननद / sister-in-law

  • भांजी/भतीजी / niece

  • बेटी / daughter

Question 9:

In which year was Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO) established in India?

भारत में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ? 

  • 1900 

  • 1907

  • 1904 

  • 1905 

Question 10:

Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?

निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है? 

  • उरूक Uruk

  • मोहनजोदड़ो Mohenjodaro

  • हड़प्पा Harappa

  • लोथल Lothal

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.