RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

A shopkeeper purchased 25 chairs from a manufacturer for ₹37,500, and sold them at a profit equal to the selling price of 5 chairs. Find the selling price of a chair.

एक दुकानदार ने निर्माता से ₹37,500 में 25 कुर्सियां खरीदी, और उन्हें 5 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ पर बेच दिया। एक कुर्सी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

  • ₹1,500

  • ₹1,875

  • ₹1,250

  • ₹1,200

Question 2:

A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.

A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?

  • 46800

  • 56160

  • 70200

  • 140400

Question 3:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • मालदीव maldives

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • बांग्लादेश bangladesh

  • नेपाल Nepal

Question 4:

Which of the following is another name for folic acid?

निम्न में से कौन फोलिक अम्ल का दूसरा नाम है? 

  • लैक्टिक अम्ल Lactic acid

  • एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid

  • पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल Petroglutamic acid

  • ग्लाइकोलिक अम्ल Glycolic acid

Question 5:

हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana? 

  • बंडारू दत्तात्रेय Bandaru Dattatreya

  • नायब सिंह सैनी Naib Singh Saini

  • मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar

  • भूपेन्द्र यादव Bhupendra Yadav

Question 6: RRB NTPC (02 June 2024) 3

  • -5

  • 8

  • 12

  • -3

Question 7:

Which of the following is a unit of measurement that explains the rate of expansion of the universe?

निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करती है? 

  • विद्युत नियतांक Electrical constant

  • प्लांक नियतांक Planck's constant

  • हबल नियतांक Hubble constant

  • फैराडे नियतांक Faraday's constant

Question 8:

Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?

निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है? 

  • लोथल Lothal

  • हड़प्पा Harappa

  • उरूक Uruk

  • मोहनजोदड़ो Mohenjodaro

Question 9:

What is the numerical value of a physical quantity called?

किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है? 

  • दिशा direction

  • परिमाण magnitude

  • दूरी distance

  • संदर्भ reference

Question 10:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • मलेरिया / Malaria

  • डायबिटीज / Diabetes

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.