RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1: RRB NTPC (02 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 2:

On an item there is cash 5% discount on the marked price of Rs. 25,000. After giving an additional season's discount the item is sold at Rs. 20,900. How much was the season's discount (in %) ?

किसी आइटम पर 25,000 रु. के अंकित मूल्य पर 5% की नगदी छूट दी गई है। एक अतिरिक्त सीजन डिस्काउंट देने के बाद वह आइटम 20,900 रु. में बेचा जाता है। सीजन का डिस्काउंट कितना था (% में) ?

  • 12

  • 11

  • 9

  • 10

Question 3:

A man divided his journey into three parts; of distances of 18 km., 20 km and 27 km. He travelled the distances at the speeds of 6 km/h, 5 km/h and 9 km/h, respectively. What was his average speed during the entire journey?

एक व्यक्ति ने अपनी यात्रा तीन भागों, 18 km, 20 km और 27 km में पूरी की। उसने ये दूरियाँ क्रमशः 6 km/h, 5 km/h तथा 9 km/h की चाल से तय की। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल कितनी थी ?

  • 4.5 km/h

  • 7.5 km/h

  • 5.5 km/h

  • 6.5km/h

Question 4:

A museum receives about 900 visitors on weekdays and about 1800 visitors on weekends. If 1st November is Saturday, find the daily average number of visitors for November.

एक संग्रहालय में साप्ताहिक दिनों में लगभग 900 और सप्ताहांत पर लगभग 1800 आगंतुक आते है। यदि 1 नवंबर को शनिवार है, तो नवंबर के आगंतुकों की दैनिक औसत संख्या ज्ञात करें।

  • 1140

  • 1040

  • 1110

  • 1200

Question 5:

Which of the following is not a 'grassland'?

निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?

  • स्टेपीsteppe

  • प्रेयरीPrairie

  • सवानाSavanna

  • फेनfoam

Question 6:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • B

  • E

  • H

  • D

Question 7:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

  • मलेरिया / Malaria

  • डायबिटीज / Diabetes

Question 8:

हाल ही में ब्रिक्स समूह के पूर्ण सदस्य बनने वाले पांच नए देशों का नाम क्या है? What are the names of the five new countries that recently became full members of the BRICS group?

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और तर्की Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and Turkey

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और अर्जेंटीना Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and Argentina

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and South Africa

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and United Arab Emirates

Question 9:

Kapil is the cousin of the son of the only granddaughter of Mita's mother's father. How is Kapil related to Meeta?

कपिल, मीता की माँ के पिता की इकलौती पोती के बेटे का भाई (cousin) है। कपिल, मीता से कैसे संबंधित है?

  • पोता / grandson

  • बेटा / son

  • मामा / uncle

  • भतीजा / भांजा / Nephew

Question 10:

How many people drink tea?

कितने व्यक्ति चाय पीते है?

  • 130

  • 112

  • 134

  • 90

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.