यह दिवस 1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय प्रमुख जनरल के. एम. करिअप्पा की नियुक्ति की वर्षगांठ के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है
2024 में भारतीय सेना दिवस की थीम - "राष्ट्र की सेवा में" (In Service of the Nation) है
Question 2:
Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?
₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?
₹3600
₹9000
₹12000
₹15000
Question 3:
हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?
Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?
बांग्लादेश bangladesh
श्रीलंका Sri Lanka
मालदीव maldives
नेपाल Nepal
मालदीव
यह कदम सैनिकों को तकनीकी टीमों से बदलने के लिए दोनों सरकारों के बीच हुई हालिया चर्चा के बाद उठाया गया है।
भारत ने हेलीकॉप्टरों और समुद्री गश्ती विमानों का उपयोग करके हवाई और तटीय निगरानी को संभालने के लिए सहयोग समझौतों के तहत वर्षों से मालदीव में एक छोटी सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है।
Question 4:
हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज 'मेंगज़ियांग' का संबंध किससे है ?
The drilling ship 'Mengxiang' which was in news recently is related to?
जापान Japan
चीन China
उत्तर कोरिया North Korea
दक्षिण कोरिया South Korea
मेंगजियांग का लक्ष्य - पृथ्वी की परत में प्रवेश करना और मेंटल के रहस्यों को समझना
Question 5:
Statement: Nowadays no country is free from terrorism.
कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।
Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.
निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।
Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.
निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।
Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।
Only conclusion A follows. केवल निष्कर्ष A पालन करता है।
Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।
Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।
कथन आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त नहीं है का निष्कर्ष है कि आज-कल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।
अतः केवल निष्कर्ष A पालन करता है ।
Question 6:
How many people drink coffee and tea but not wine?
कितने व्यक्ति कॉफी और चाय पीते हैं लेकिन वाइन नहीं पीते?
12
19
25
10
कॉफी तथा चाय पीने वाले लोग त्रिभुज तथा आयत में आयेंगे वृत्त में नहीं । अतः ऐसे लोगों की संख्या = 19
Question 7:
Which of the following is another name for folic acid?
निम्न में से कौन फोलिक अम्ल का दूसरा नाम है?
पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल Petroglutamic acid
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
ग्लाइकोलिक अम्ल Glycolic acid
लैक्टिक अम्ल Lactic acid
पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल । फोलिक अम्ल, जिसे पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल, फोलेट या फोलासिन भी कहा जाता है, B कॉम्प्लेक्स (B Complex) का जल में घुलनशील विटामिन है जो न्यूक्लिक अम्ल के संश्लेषण के लिए जानवरों और पौधों में आवश्यक है। 1943 में यकृत की कोशिकाओं से फोलिक अम्ल को अलग किया गया था।
Question 8:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
दांडी Dandi
बॉम्बे Bombay
दिल्ली Delhi
साबरमतीSabarmati
दांडी मार्च जिसे नमक सत्याग्रह भी कहा जाता है। इसे 12 मार्च, 1930 ई. को महात्मा गाँधी द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक पर कर लगाने के कानून के विरुद्ध शुरू किया गया था। इस सविनय अवज्ञा आंदोलन में गांधी जी समेत 78 लोगों द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय गाँव दाण्डी तक लगभग 241 मील की पैदल यात्रा करके 6 अप्रैल, 1930 ई. को नमक विरोधी कानून को भंग किया गया था।
Question 9:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
9 दिसम्बर, 1946 9 December, 1946
26 जनवरी, 1948 January 26, 1948
7 दिसम्बर, 1947 7 December, 1947
8 मार्च, 1945 March 8, 1945
संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे । संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
Question 10:
Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
मोहनजोदड़ो Mohenjodaro
लोथल Lothal
हड़प्पा Harappa
उरूक Uruk
सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल- मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, हड़प्पा, धौलावीरा, लोथल तथा राखीगढ़ी थे, जबकि उरूक एक सुमेरियन सभ्यता का शहर था।
सिन्धु सभ्यता या हड़प्पा के प्रारम्भिक स्थल सिन्धु नदी के आस- पास केन्द्रित था। अतः इसे सिन्धु सभ्यता कहा गया। भारतीय उपमहाद्वीप में यह 'प्रथम नगरीय क्रान्ति' की अवस्था को दर्शाती है।