RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
हाल ही में किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?
Who has recently been appointed as the ex-officio Chancellor of Pondicherry University?
Question 2:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
Question 3:
The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?
Question 4:
Select the odd one out from the given options.
दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।
Question 5:
त्रिपक्षीय अभ्यास आईएमटी ट्रिलैट 2024 किन देशों से सम्बंधित है ?
To which countries is the trilateral exercise IMT TRILAT 2024 related?
Question 6:
थल सेना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
When is Indian Army Day celebrated every year?
Question 7:
Select the option in which the given numbers are related in the same way. As in the following group of numbers.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याएं उसी प्रकार आपस में संबंधित है। जिस प्रकार संख्याओं के निम्न समूह में हैं।
4, 20, 28
Question 8:
In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.
दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
4, 3, 2 = 21
5, 6, 3 = 52
5, 8, 4 = ?
Question 9:
______ The UN was established in 1945 as the successor to the League of Nations.
______ 1945 में UN को लीग ऑफ नेशन्स के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित किया गया था।
Question 10:
A train travelling at the speed of x km/h crossed a 200 m long platform in 30 seconds and overtook a man walking in the same direction at the speed of 6 km/h in 20 seconds. What is the value of x?
एक ट्रेन ने x किमी./घंटे की रफ्तार से 200 मीटर एक लम्बे प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार किया तथा उसी दिशा में 6 किमी./घंटे की रफ्तार से चल रहे एक आदमी को 20 सेकंड में पार किया। x का मान है ?