RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

A museum receives about 900 visitors on weekdays and about 1800 visitors on weekends. If 1st November is Saturday, find the daily average number of visitors for November.

एक संग्रहालय में साप्ताहिक दिनों में लगभग 900 और सप्ताहांत पर लगभग 1800 आगंतुक आते है। यदि 1 नवंबर को शनिवार है, तो नवंबर के आगंतुकों की दैनिक औसत संख्या ज्ञात करें।

  • 1110

  • 1140

  • 1200

  • 1040

Question 2:

A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.

A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?

  • 70200

  • 140400

  • 46800

  • 56160

Question 3:

A mixture contains milk and water in the ratio (by volume) 5 : 3 and another mixture, of the same volume as that of the former, contains water and milk in the ratio ( by volume) 1 : 3. In what ratio, two mixtures be mixed in order to obtain a new mixture consisting of milk and water in the ratio (by volume) 7 : 3?

यदि किसी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 (आयतन में) और इसी आयतन के दूसरे मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 1 : 3 (आयतन में) है। दूध और पानी के 7 : 3 अनुपात (आयतन में) में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस अनुपात (आयतन के हिसाब से) में मिश्रित किया जाना चाहिए?

  • 3:4

  • 2:3

  • 5:6

  • 3:2

Question 4:

Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?

नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ? 

  • जाकिर हुसैन समिति Zakir Hussain Committee

  • सप्रू समितिSapru Committee

  • पटेल समिति Patel Committee

  • बलवंतराय मेहता समिति Balwantrai Mehta Committee

Question 5:

GIMP is a ________.

GIMP एक ________ है। 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम operating system

  • टेक्स्ट एडिटर text editor

  • डायग्नोस्टिक यूटिलिटी प्रोग्राम Diagnostic Utility Program

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Application software

Question 6:

Who is the author of the book 'Economic Nightmare of India: Its Causes and Cure'?

'इकोनॉमिक नाइटमेअर ऑफ इंडिया : इट्स कॉज एंड क्योर' नामक पुस्तक के लेखक कौन है? 

  • रघुराम राजन Raghuram Rajan

  • अभिजीत बनर्जी Abhijit Banerjee

  • अमिय कुमार बागची Amiya Kumar Bagchi

  • चरण सिंह Charan Singh

Question 7:

Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?

₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?

  • ₹12000

  • ₹15000

  • ₹9000

  • ₹3600

Question 8:

The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?

दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?

  • 3

  • 2

  • 4

  • 1

Question 9:

Which of the following options shows the relationship of the words given below?

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?

(A) संगीतकार / Musician

(B) कवि / Poet

(C) कलाकार / Artist

RRB NTPC (02 June 2024) 6

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 10:

Critical system components such as the central processing unit (CPU) and random access memory (RAM) modules are directly connected to the ______.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम घटक सीधे ______से जुड़े होते हैं। 

  • मदर बोर्ड Mother board

  • मैगनेटिक टेप Magnetic tape

  • ऑप्टिकल डिस्क Optical disc

  • फ्लैश मेमोरी flash memory

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.