RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • नेपाल Nepal

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • बांग्लादेश bangladesh

  • मालदीव maldives

Question 2:

Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.

जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है। 

  • 21

  • 20 

  • 19 

  • 22 

Question 3:

If you are in Filitheyo island, which country are you in?

यदि आप फिलिथेयो ( Filitheyo) द्वीप में हैं तो किस देश में होंगे?

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • थाईलैंड Thailand

  • लक्षद्वीप Lakshadweep

  • मालदीव Maldives

Question 4:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं- 

  • मानव पूँजी Human capital

  • भौतिक पूँजी Physical capital

  • कार्यशील पूँजी working capital

  • स्थिर पूँजी fixed capital

Question 5:

हाल ही में किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?

Who has recently been appointed as the ex-officio Chancellor of Pondicherry University? 

  • रामनाथ कोबिंद Ramnath Kobind

  • नरेन्द्र मोदी Narendra Modi

  • जगदीप धनखड Jagdeep Dhankar

  • द्रौपदी मुर्मू Draupadi Murmu

Question 6:

Which of the following Indian players is also known as 'Dhing Express'?

निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है? 

  • नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra

  • हिमा दास Hima Das

  • पीटी उषा PT Usha

  • दुती चंद Duti Chand

Question 7:

Which of the following is another name for folic acid?

निम्न में से कौन फोलिक अम्ल का दूसरा नाम है? 

  • पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल Petroglutamic acid

  • एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid

  • लैक्टिक अम्ल Lactic acid

  • ग्लाइकोलिक अम्ल Glycolic acid

Question 8:

Statement: Nowadays no country is free from terrorism.

कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।

Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.

निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।

Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.

निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।

  • Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।

  • Only conclusion A follows.  केवल निष्कर्ष A पालन करता है।

  • Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।

  • Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।

Question 9:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • H

  • D

  • B

  • E

Question 10:

थल सेना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

When is Indian Army Day celebrated every year? 

  • 14 जनवरी 14 January

  • 12 जनवरी 12 January

  • 15 जनवरी 15 january

  • 13 जनवरी 13 January

Scroll to Top
Tesla Launch In India Why Students Fail in CTET ? Rajasthan High Court Vacancy Rajasthan Police SI Notification Haryana CET 2025 Admit Card