RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Critical system components such as the central processing unit (CPU) and random access memory (RAM) modules are directly connected to the ______.

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम घटक सीधे ______से जुड़े होते हैं। 

  • ऑप्टिकल डिस्क Optical disc

  • मैगनेटिक टेप Magnetic tape

  • फ्लैश मेमोरी flash memory

  • मदर बोर्ड Mother board

Question 2:

In which year was the railway started for passengers by the British in India?

भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ? 

  • 1583 

  • 1853 

  • 1385 

  • 1953 

Question 3:

The ratio of the efficiencies of A, B and C to do a certain work is 7 : 3 : 5. Working together they can complete the work in 21 days. A and C worked together for 15 days. The remaining work will be completed by B alone in:

एक कार्य करने के लिए A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 7: 3:5 है। एक साथ काम करते हुए वे 21 दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं। 15 दिनों के लिए A और C ने एक साथ काम किया। शेष कार्य B द्वारा अकेले कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?

  • 54 days / दिन

  • 45 days / दिन

  • 63 days / दिन

  • 60 days/ दिन

Question 4:

हाल ही में किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?

Who has recently been appointed as the ex-officio Chancellor of Pondicherry University? 

  • नरेन्द्र मोदी Narendra Modi

  • जगदीप धनखड Jagdeep Dhankar

  • रामनाथ कोबिंद Ramnath Kobind

  • द्रौपदी मुर्मू Draupadi Murmu

Question 5:

In a certain code language KEPLER is written as EKLPRE then how will GALAXY be written in that code language?

एक निश्चित कूट भाषा में KEPLER को EKLPRE लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में GALAXY को क्या लिखा जाएगा?

  • GXALAY

  • AGALYX

  • LAYXGA

  • GAALYX

Question 6:

Which of the following options shows the relationship of the words given below?

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?

(A) संगीतकार / Musician

(B) कवि / Poet

(C) कलाकार / Artist

RRB NTPC (02 June 2024) 3

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 7:

How many people drink coffee and tea but not wine?

कितने व्यक्ति कॉफी और चाय पीते हैं लेकिन वाइन नहीं पीते?

  • 12

  • 19

  • 10

  • 25

Question 8:

In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.

दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

4, 3, 2 = 21

5, 6, 3 = 52

5, 8, 4 = ?

  • 85

  • 106

  • 73

  • 41

Question 9:

A mixture contains milk and water in the ratio (by volume) 5 : 3 and another mixture, of the same volume as that of the former, contains water and milk in the ratio ( by volume) 1 : 3. In what ratio, two mixtures be mixed in order to obtain a new mixture consisting of milk and water in the ratio (by volume) 7 : 3?

यदि किसी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 (आयतन में) और इसी आयतन के दूसरे मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 1 : 3 (आयतन में) है। दूध और पानी के 7 : 3 अनुपात (आयतन में) में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस अनुपात (आयतन के हिसाब से) में मिश्रित किया जाना चाहिए?

  • 3:2

  • 5:6

  • 3:4

  • 2:3

Question 10:

If 14 men can do a job in 8 days, what fraction of the job can be done by 3 men in 4 days ?

यदि 14 व्यक्ति एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते है, तो काम का कौन सा भाग 3 व्यक्तियों द्वारा 4 दिनों में किया जा सकता है।

  • 3/26

  • 1/12

  • 3/14

  • 3/28

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.