RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?
नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ?
Question 2:
Slash and burn farming system is known as Bewar in which state of India?
कर्तन एवं दहन कृषि प्रणाली को भारत के किस राज्य में बेवर के रूप में जाना जाता है?
Question 3:
What day will it be on 1st September 2020?
1 सितंबर 2020 को कौन सा दिन होगा?
Question 4:
Question 5:
हाल ही में किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?
Who has recently been appointed as the ex-officio Chancellor of Pondicherry University?
Question 6:
By selling two items at ₹ 1250 each, the trader earns an overall profit of 25 percent. If the cost price of one article is ₹900, what was the cost price of the other?
प्रत्येक ₹ 1250 में दो वस्तु बेचने पर, व्यापारी 25 प्रतिशत का समग्र लाभ अर्जित करता है। यदि एक वस्तु की लागत मूल्य ₹900 है, तो दूसरे का लागत मूल्य क्या था?
Question 7:
statement : / कथन :
• सभी गाड़ियाँ चमगादड़ हैं। / All cars are bats.
• सभी गायें चमगादड़ हैं। / All cows are bats.
conclusion: / निष्कर्ष:
1. सभी गाड़ियाँ गायें हैं। / All cars are cows.
2. सभी गायें गाड़ियाँ हैं । / All cows are cars.
Question 8:
Which Chalukya king defeated King Harsha of Kannauj?
किस चालुक्य राजा ने कन्नौज के राजा हर्ष को पराजित किया था ?
Question 9:
Question 10: