RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.

A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?

  • 70200

  • 56160

  • 46800

  • 140400

Question 2:

A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.

A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?

  • 46800

  • 70200

  • 56160

  • 140400

Question 3:

Which of the following is not a 'grassland'?

निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?

  • सवानाSavanna

  • फेनfoam

  • स्टेपीsteppe

  • प्रेयरीPrairie

Question 4:

Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.

अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।

c_bca_c_bc_b

  • abac

  • abcc

  • abaa

  • abbc

Question 5:

Who is the author of the book 'Economic Nightmare of India: Its Causes and Cure'?

'इकोनॉमिक नाइटमेअर ऑफ इंडिया : इट्स कॉज एंड क्योर' नामक पुस्तक के लेखक कौन है? 

  • रघुराम राजन Raghuram Rajan

  • अभिजीत बनर्जी Abhijit Banerjee

  • चरण सिंह Charan Singh

  • अमिय कुमार बागची Amiya Kumar Bagchi

Question 6: RRB NTPC (02 June 2024) 4

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 7:

What is the generic term for Ancylostoma?

ऐन्किलोस्टोमा के लिए सामान्य शब्द क्या है? 

  • फाइलेरिया कृमि Filariasis worm

  • अंकुश कृमि hookworm

  • फीता कृमि Tapeworm

  • गोल कृमि Round worm

Question 8:

Which Chalukya king defeated King Harsha of Kannauj?

किस चालुक्य राजा ने कन्नौज के राजा हर्ष को पराजित किया था ? 

  • पुलकेशिन II Pulakeshin II

  • वास्तुपाल Vastupal

  • सिद्धराज सोलंकी Siddharaj Solanki

  • मुलराज Mulraj

Question 9:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • नेपाल Nepal

  • बांग्लादेश bangladesh

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • मालदीव maldives

Question 10:

Select the odd one out from the given options.

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।

  • HKNQ

  • ILOR

  • FILN

  • GJMP

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.