RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
Critical system components such as the central processing unit (CPU) and random access memory (RAM) modules are directly connected to the ______.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम घटक सीधे ______से जुड़े होते हैं।
Question 2:
What day will it be on 1st September 2020?
1 सितंबर 2020 को कौन सा दिन होगा?
Question 3:
Which of the following options shows the relationship of the words given below?
निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?
(A) संगीतकार / Musician
(B) कवि / Poet
(C) कलाकार / Artist
Question 4:
A museum receives about 900 visitors on weekdays and about 1800 visitors on weekends. If 1st November is Saturday, find the daily average number of visitors for November.
एक संग्रहालय में साप्ताहिक दिनों में लगभग 900 और सप्ताहांत पर लगभग 1800 आगंतुक आते है। यदि 1 नवंबर को शनिवार है, तो नवंबर के आगंतुकों की दैनिक औसत संख्या ज्ञात करें।
Question 5:
Question 6:
Nupa dance is related to which Indian state?
नूपा नृत्य किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
Question 7:
Swarna Jayanti Urban Employment Scheme (SJSRY) was launched by the Government of India in the year ______.
स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY) भारत सरकार द्वारा वर्ष ______ में शुरू की गई थी।
Question 8:
Question 9:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?
Question 10:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?