RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
By selling two items at ₹ 1250 each, the trader earns an overall profit of 25 percent. If the cost price of one article is ₹900, what was the cost price of the other?
प्रत्येक ₹ 1250 में दो वस्तु बेचने पर, व्यापारी 25 प्रतिशत का समग्र लाभ अर्जित करता है। यदि एक वस्तु की लागत मूल्य ₹900 है, तो दूसरे का लागत मूल्य क्या था?
Question 2:
Which of the following is greatest?
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
11/12, 3/4, 10/11
Question 3:
At which point will the line segment joining the points (4, 5) and (7, 11) be divided internally in the ratio 2 : 1?
बिंदु (4, 5) और (7, 11) से जुड़ा रेखाखंड किस बिंदु पर अनुपात 2 : 1 में आंतरिक रूप से विभाजित होगा ?
Question 4:
Question 5:
A shopkeeper purchased 25 chairs from a manufacturer for ₹37,500, and sold them at a profit equal to the selling price of 5 chairs. Find the selling price of a chair.
एक दुकानदार ने निर्माता से ₹37,500 में 25 कुर्सियां खरीदी, और उन्हें 5 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ पर बेच दिया। एक कुर्सी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Question 6:
On an item there is cash 5% discount on the marked price of Rs. 25,000. After giving an additional season's discount the item is sold at Rs. 20,900. How much was the season's discount (in %) ?
किसी आइटम पर 25,000 रु. के अंकित मूल्य पर 5% की नगदी छूट दी गई है। एक अतिरिक्त सीजन डिस्काउंट देने के बाद वह आइटम 20,900 रु. में बेचा जाता है। सीजन का डिस्काउंट कितना था (% में) ?
Question 7:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?
Question 8:
60% of a number is 168, then what is the number
किसी संख्या का 60% 168 है, तो संख्या कितनी है?
Question 9:
Question 10: