RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?

₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?

  • ₹3600

  • ₹9000

  • ₹12000

  • ₹15000

Question 2:

A museum receives about 900 visitors on weekdays and about 1800 visitors on weekends. If 1st November is Saturday, find the daily average number of visitors for November.

एक संग्रहालय में साप्ताहिक दिनों में लगभग 900 और सप्ताहांत पर लगभग 1800 आगंतुक आते है। यदि 1 नवंबर को शनिवार है, तो नवंबर के आगंतुकों की दैनिक औसत संख्या ज्ञात करें।

  • 1140

  • 1110

  • 1200

  • 1040

Question 3:

Nupa dance is related to which Indian state?

नूपा नृत्य किस भारतीय राज्य से संबंधित है? 

  • मणिपुर Manipur

  • तमिलनाडु Tamil Nadu

  • झारखंड Jharkhand

  • कर्नाटक Karnataka

Question 4:

The ratio of present ages of A and B is 5 : 3. 9 years before the ratio of their ages was 23 : 12. what will be the ratio of their ages after 15 years?

A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। 9 वर्ष, पहले, उनकी आयु का अनुपात 23 : 12 था। अब से 15 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?

  • 3 : 2

  • 35 : 24

  • 34 : 25

  • 7 : 5

Question 5:

Statement: Nowadays no country is free from terrorism.

कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।

Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.

निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।

Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.

निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।

  • Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।

  • Only conclusion A follows.  केवल निष्कर्ष A पालन करता है।

  • Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।

  • Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।

Question 6:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • श्रीलंका Sri Lanka

  • बांग्लादेश bangladesh

  • मालदीव maldives

  • नेपाल Nepal

Question 7:

In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.

दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

4, 3, 2 = 21

5, 6, 3 = 52

5, 8, 4 = ?

  • 41

  • 106

  • 85

  • 73

Question 8:

हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज 'मेंगज़ियांग' का संबंध किससे है ?

The drilling ship 'Mengxiang' which was in news recently is related to? 

  • जापान Japan

  • उत्तर कोरिया North Korea

  • चीन China

  • दक्षिण कोरिया South Korea

Question 9: RRB NTPC (02 June 2024) 5

  • -5

  • 8

  • -3

  • 12

Question 10:

Slash and burn farming system is known as Bewar in which state of India?

कर्तन एवं दहन कृषि प्रणाली को भारत के किस राज्य में बेवर के रूप में जाना जाता है? 

  • मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

  • राजस्थान Rajasthan

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

  • झारखंड Jharkhand

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.