RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Based on the given information, answer the following question.

दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।

Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.

Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.

साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।

राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।

Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?

इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?

  • शालिनी / Shalini

  • साहिल / Sahil

  • मनीष / Manish

  • तरुण / Tarun

Question 2:

Statement: Nowadays no country is free from terrorism.

कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।

Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.

निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।

Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.

निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।

  • Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।

  • Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।

  • Only conclusion A follows.  केवल निष्कर्ष A पालन करता है।

  • Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।

Question 3:

हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज 'मेंगज़ियांग' का संबंध किससे है ?

The drilling ship 'Mengxiang' which was in news recently is related to? 

  • दक्षिण कोरिया South Korea

  • जापान Japan

  • उत्तर कोरिया North Korea

  • चीन China

Question 4:

GIMP is a ________.

GIMP एक ________ है। 

  • डायग्नोस्टिक यूटिलिटी प्रोग्राम Diagnostic Utility Program

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Application software

  • टेक्स्ट एडिटर text editor

  • ऑपरेटिंग सिस्टम operating system

Question 5:

In which state is Dibang Valley, the least densely populated district of India according to the 2011 census, located?

2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे कम घनी आबादी वाला जिला दिबांग घाटी किस राज्य में स्थित है? 

  • नागालैंड Nagaland

  • तेलंगाना Telangana

  • अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh

  • हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh

Question 6:

हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार 'सड़क सुरक्षा बल - एस.एस.एफ. की स्थापना किसने की है?

Recently, to reduce road accidents, who formed 'Road Safety Force- SSF' for the first time in the country?

  • पंजाब Punjab

  • हरियाणा Haryana

  • बिहार Bihar

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

Question 7:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • मलेरिया / Malaria

  • डायबिटीज / Diabetes

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

Question 8:

Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.

अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।

c_bca_c_bc_b

  • abac

  • abbc

  • abcc

  • abaa

Question 9: Rrb Ntpc (02 June 2024) 2

  • B

  • C

  • D

  • A

Question 10:

In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.

दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

4, 3, 2 = 21

5, 6, 3 = 52

5, 8, 4 = ?

  • 106

  • 41

  • 73

  • 85

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit