Which Chalukya king defeated King Harsha of Kannauj?
किस चालुक्य राजा ने कन्नौज के राजा हर्ष को पराजित किया था ?
पुलकेशिन II Pulakeshin II
सिद्धराज सोलंकी Siddharaj Solanki
मुलराज Mulraj
वास्तुपाल Vastupal
कन्नौज के राजा हर्ष को बादामी के चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय ने नर्मदा नदी के तट पर हराया था। दोनों राजाओं की साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं ने संघर्ष को अनिवार्य बना दिया।
Question 2:
हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?
Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?
नेपाल Nepal
मालदीव maldives
बांग्लादेश bangladesh
श्रीलंका Sri Lanka
मालदीव
यह कदम सैनिकों को तकनीकी टीमों से बदलने के लिए दोनों सरकारों के बीच हुई हालिया चर्चा के बाद उठाया गया है।
भारत ने हेलीकॉप्टरों और समुद्री गश्ती विमानों का उपयोग करके हवाई और तटीय निगरानी को संभालने के लिए सहयोग समझौतों के तहत वर्षों से मालदीव में एक छोटी सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है।
Question 3:
Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.
जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
21
19
22
20
अनुच्छेद 21- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किसी भी व्यक्ति को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।
अनुच्छेद 19- बोलने की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 22- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निवारक निरोध कानून
अनुच्छेद 20- अपराध के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
Question 4:
If you are in Filitheyo island, which country are you in?
यदि आप फिलिथेयो ( Filitheyo) द्वीप में हैं तो किस देश में होंगे?
श्रीलंका Sri Lanka
लक्षद्वीप Lakshadweep
थाईलैंड Thailand
मालदीव Maldives
फिलिथेयो द्वीप मालदीव में स्थित एक प्राकृतिक उष्णकटिबन्धीय द्वीप है। फिलिथेयो द्वीप को स्कूबा डाइवर्स के लिए स्वर्ग भी कहा जाता है । इस द्वीप पर रबर, पाम तथा मैंग्रोव वनस्पतियों की अधिकता है।
Question 5:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
कार्यशील पूँजी working capital
मानव पूँजी Human capital
स्थिर पूँजी fixed capital
भौतिक पूँजी Physical capital
कार्यशील पूँजी व्यवसाय के दैनिक क्रिया कलापों को पूरा करने के लिए आवश्यक पूँजी है, जिसका उपयोग वस्तुओं के उत्पादन के लिए किया जाता है। इसमें कच्चा माल और नकदी शामिल होते हैं। भौतिक पूँजी से तात्पर्य उस पूँजी से है जो प्रकृति में मूर्त हैं, जैसे- मशीनरी, फर्नीचर, भवन आदि । मानव पूँजी से तात्पर्य किसी व्यक्ति के कौशल, योग्यता, प्रतिभा, ज्ञान संग्रह आदि से है । जिनका उपयोग कम्पनी द्वारा अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है ।
Question 6:
हाल ही में किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?
Who has recently been appointed as the ex-officio Chancellor of Pondicherry University?
द्रौपदी मुर्मू Draupadi Murmu
नरेन्द्र मोदी Narendra Modi
रामनाथ कोबिंद Ramnath Kobind
जगदीप धनखड Jagdeep Dhankar
जगदीप धनखड
Question 7:
Which of the following Indian players is also known as 'Dhing Express'?
निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है?
पीटी उषा PT Usha
हिमा दास Hima Das
दुती चंद Duti Chand
नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra
हिमा दास, असम राज्य की एक भारतीय धावक हैं। वह जकार्ता, इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में 50.79 सेकेंड के समय के साथ 400 मीटर में वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखती है।
Question 8:
Which of the following is another name for folic acid?
निम्न में से कौन फोलिक अम्ल का दूसरा नाम है?
लैक्टिक अम्ल Lactic acid
ग्लाइकोलिक अम्ल Glycolic acid
पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल Petroglutamic acid
एस्कॉर्बिक अम्ल Ascorbic acid
पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल । फोलिक अम्ल, जिसे पेट्रोग्लुटेमिक अम्ल, फोलेट या फोलासिन भी कहा जाता है, B कॉम्प्लेक्स (B Complex) का जल में घुलनशील विटामिन है जो न्यूक्लिक अम्ल के संश्लेषण के लिए जानवरों और पौधों में आवश्यक है। 1943 में यकृत की कोशिकाओं से फोलिक अम्ल को अलग किया गया था।
Question 9:
In which year was the railway started for passengers by the British in India?
भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
1953
1385
1853
1583
डलहौजी को भारत में रेलवे का जनक माना जाता है। इन्ही के समय में भारत में अंग्रेजो द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल, 1853 को की गई थी। पहली बार मुम्बई और ठाणे के बीच 34 किलोमीटर का सफर किया गया। वर्ष 1925 में बॉम्बे से कुर्ला के बीच देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई गई।
वर्ष 2019 में लखनऊ से नई दिल्ली के बीच भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' की शुरुआत हुई ।
Question 10:
When the legislature has two houses like in India, it is called _______Legislature.
जब भारत की तरह विधानमंडल दो सदन होते हैं, तो इसे _______विधानमंडल कहा जाता है।
उच्चतम highest
एकसदनी unicameral
द्विसदनीय bicameral
अधीनस्थ subordinate
जब भारत की तरह विधानमंडल के दो सदन होते है तो इसे द्विसदनीय विधानमंडल कहते हैं। राज्यों में विधायिका को विधानमंडल कहते है। संविधान में राज्यों को एक सदनात्मक या द्विसदनात्मक विधायिका स्थापित करने का विकल्प दिया है। वर्तमान में छः राज्यों में द्विसदनात्मक (विधान सभा और विधान परिषद) विधायिका है।