RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?
Question 2:
Question 3:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?
Question 4:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
Question 5:
Which of the following is not a 'grassland'?
निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?
Question 6:
The ratio of the efficiencies of A, B and C to do a certain work is 7 : 3 : 5. Working together they can complete the work in 21 days. A and C worked together for 15 days. The remaining work will be completed by B alone in:
एक कार्य करने के लिए A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 7: 3:5 है। एक साथ काम करते हुए वे 21 दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं। 15 दिनों के लिए A और C ने एक साथ काम किया। शेष कार्य B द्वारा अकेले कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?
Question 7:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?
Question 8:
Nupa dance is related to which Indian state?
नूपा नृत्य किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
Question 9:
Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.
जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
Question 10:
Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.
अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।
c_bca_c_bc_b