RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
How many people drink coffee and tea but not wine?
कितने व्यक्ति कॉफी और चाय पीते हैं लेकिन वाइन नहीं पीते?
Question 2:
What is the generic term for Ancylostoma?
ऐन्किलोस्टोमा के लिए सामान्य शब्द क्या है?
Question 3:
Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।
DMO : WNL
Question 4:
Question 5:
Question 6:
In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.
दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
4, 3, 2 = 21
5, 6, 3 = 52
5, 8, 4 = ?
Question 7:
If you are in Filitheyo island, which country are you in?
यदि आप फिलिथेयो ( Filitheyo) द्वीप में हैं तो किस देश में होंगे?
Question 8:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
Question 9:
One evening, Prateek and Pranil were standing face to face on a terrace and talking. If the shadow of the symbol was completely falling on Pranil's body, then in which direction was Pranil facing?
एक शाम को, प्रतीक और प्रनिल एक छत पर एक दूसरे से आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे । यदि प्रतीक की छाया पूर्ण रूप से प्रनिल के शरीर पर पड़ रही थी, तो प्रनिल का मुँह किस दिशा की ओर था ?
Question 10:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.
Who is sitting third to the left of G?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।
G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?