RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
60% of a number is 168, then what is the number
किसी संख्या का 60% 168 है, तो संख्या कितनी है?
Question 2:
हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?
Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?
Question 3:
Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।
DMO : WNL
Question 4:
Kapil is the cousin of the son of the only granddaughter of Mita's mother's father. How is Kapil related to Meeta?
कपिल, मीता की माँ के पिता की इकलौती पोती के बेटे का भाई (cousin) है। कपिल, मीता से कैसे संबंधित है?
Question 5:
A mixture contains milk and water in the ratio (by volume) 5 : 3 and another mixture, of the same volume as that of the former, contains water and milk in the ratio ( by volume) 1 : 3. In what ratio, two mixtures be mixed in order to obtain a new mixture consisting of milk and water in the ratio (by volume) 7 : 3?
यदि किसी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 (आयतन में) और इसी आयतन के दूसरे मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 1 : 3 (आयतन में) है। दूध और पानी के 7 : 3 अनुपात (आयतन में) में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस अनुपात (आयतन के हिसाब से) में मिश्रित किया जाना चाहिए?
Question 6:
Critical system components such as the central processing unit (CPU) and random access memory (RAM) modules are directly connected to the ______.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम घटक सीधे ______से जुड़े होते हैं।
Question 7:
When the legislature has two houses like in India, it is called _______Legislature.
जब भारत की तरह विधानमंडल दो सदन होते हैं, तो इसे _______विधानमंडल कहा जाता है।
Question 8:
Question 9:
Which of the following is greatest?
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
11/12, 3/4, 10/11
Question 10:
Rs. 24600 is divided among E, F and G. E's share and F's share are in the ratio of 2 : 5 and F's share and G's share are in the ratio of 3 : 4. How much amount will F receive?
₹ 24600 को E F और G के बीच बाँटा गया है। E का हिस्सा और F का हिस्सा 2 : 5 के अनुपात में है और F का हिस्सा और G का हिस्सा 3 : 4 के अनुपात में है। F को कितनी राशि प्राप्त होगी ?