RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana?
Question 2:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
Question 3:
The H.C.F. of two numbers is 17 and their sum is 119. How many such pairs of number exist ?
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 17 और इनका योग 119 है। संख्याओं के ऐसे कितने युग्म संभव हैं ?
Question 4:
Question 5:
Critical system components such as the central processing unit (CPU) and random access memory (RAM) modules are directly connected to the ______.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम घटक सीधे ______से जुड़े होते हैं।
Question 6:
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे मिला?
Who received the Best Director Award at the 69th Filmfare
Awards?
Question 7:
A train travelling at the speed of x km/h crossed a 200 m long platform in 30 seconds and overtook a man walking in the same direction at the speed of 6 km/h in 20 seconds. What is the value of x?
एक ट्रेन ने x किमी./घंटे की रफ्तार से 200 मीटर एक लम्बे प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार किया तथा उसी दिशा में 6 किमी./घंटे की रफ्तार से चल रहे एक आदमी को 20 सेकंड में पार किया। x का मान है ?
Question 8:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
Question 9:
Which of the following is a unit of measurement that explains the rate of expansion of the universe?
निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करती है?
Question 10:
If 9 students are standing on a circular path, what is the probability that 2 of them always stand together?
यदि 9 विद्यार्थी एक वृत्ताकार पथ पर खड़े हैं, तो उनमें से 2 के हमेशा एक साथ खड़े होने की प्रायिकता क्या है?