RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Raw materials and cash for production are classified under-

उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं- 

  • कार्यशील पूँजी working capital

  • स्थिर पूँजी fixed capital

  • मानव पूँजी Human capital

  • भौतिक पूँजी Physical capital

Question 2:

The ratio of present ages of A and B is 5 : 3. 9 years before the ratio of their ages was 23 : 12. what will be the ratio of their ages after 15 years?

A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। 9 वर्ष, पहले, उनकी आयु का अनुपात 23 : 12 था। अब से 15 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?

  • 34 : 25

  • 3 : 2

  • 35 : 24

  • 7 : 5

Question 3:

Which of the following is not a 'grassland'?

निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?

  • फेनfoam

  • स्टेपीsteppe

  • प्रेयरीPrairie

  • सवानाSavanna

Question 4:

Find the difference between the sum of the digits of the largest 4-digit number divisible by 11 and the sum of the digits of the largest 4-digit number divisible by 16.

11 से विभाज्य 4 अंकीय सबसे बड़ी संख्या के अंकों के योग और 16 से विभाज्य 4 - अंकीय सबसे बड़ी संख्या के अंकों के योग के बीच का अंतर ज्ञात करें।

  • 2

  • 8

  • 4

  • 6

Question 5:

statement : / कथन :

• सभी गाड़ियाँ चमगादड़ हैं। / All cars are bats.

• सभी गायें चमगादड़ हैं। / All cows are bats.

conclusion: / निष्कर्ष:

1. सभी गाड़ियाँ गायें हैं। / All cars are cows.

2. सभी गायें गाड़ियाँ हैं । / All cows are cars.

  • Neither conclusion (1) nor conclusion (2) follows  ना तो निष्कर्ष (1) न ही (2) अनुसरण करता है

  • Both conclusions (1) and (2) follow दोनों निष्कर्ष (1) और (2) अनुसरण करते हैं

  • Only conclusion (2) follows  केवल निष्कर्ष (2) अनुसरण करता है

  • Only conclusion (1) follows

    केवल निष्कर्ष (1) अनुसरण करता है

Question 6:

Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?

हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है? 

  • 84 

  • 48 

  • 76

  • 24 

Question 7: RRB NTPC (02 June 2024) 4

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 8:

Kapil is the cousin of the son of the only granddaughter of Mita's mother's father. How is Kapil related to Meeta?

कपिल, मीता की माँ के पिता की इकलौती पोती के बेटे का भाई (cousin) है। कपिल, मीता से कैसे संबंधित है?

  • पोता / grandson

  • भतीजा / भांजा / Nephew

  • मामा / uncle

  • बेटा / son

Question 9:

In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.

दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

4, 3, 2 = 21

5, 6, 3 = 52

5, 8, 4 = ?

  • 41

  • 85

  • 106

  • 73

Question 10: RRB NTPC (02 June 2024) 8

  • d

  • a

  • c

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.