RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Pointing to a photograph, Kirti said to Mohan, "The girl in the photograph is the eldest daughter of my friend's father's brother-in-law/brother-in-law". How is that girl related to Kirti's friend?

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, कीर्ति ने मोहन से कहा, "तस्वीर में जो लड़की है, वो मेरे दोस्त के पिता के बहनोई / साले की सबसे बड़ी बेटी है" । कीर्ति के दोस्त से उस लड़की का क्या रिश्ता है?

  • चचेरा / ममेरा/मौसेरा/ फुफेरी  भाई / बहन / Cousin/cousin brother/sister

  • बेटी / daughter

  • ननद / sister-in-law

  • भांजी/भतीजी / niece

Question 2:

If J means ‘×’, K means ‘+’, L means ‘÷’ and M means ‘–’ then find the value of 1K9L7J7L3M5.

यदि J का अर्थ '×', K का अर्थ '+', L का अर्थ '÷' और M का अर्थ ‘–’ है तो 1K9L7J7L3M5 का मान बताएं।

  • 3

  • 1

  • –5

  • –1

Question 3:

Which of the following options shows the relationship of the words given below?

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?

(A) संगीतकार / Musician

(B) कवि / Poet

(C) कलाकार / Artist

Rrb Ntpc (02 June 2024) 3

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 4:

Based on the given information, answer the following question.

दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।

Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.

Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.

साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।

राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।

Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?

इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?

  • तरुण / Tarun

  • साहिल / Sahil

  • मनीष / Manish

  • शालिनी / Shalini

Question 5:

Statement: Nowadays no country is free from terrorism.

कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।

Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.

निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।

Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.

निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।

  • Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।

  • Only conclusion A follows.  केवल निष्कर्ष A पालन करता है।

  • Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।

  • Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।

Question 6:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • E

  • H

  • B

  • D

Question 7:

What day will it be on 1st September 2020?

1 सितंबर 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • गुरूवार / Thursday

  • मंगलवार / Tuesday

  • बुधवार / Wednesday

  • शुक्रवार / Friday

Question 8: Rrb Ntpc (02 June 2024) 7

  • B

  • C

  • D

  • A

Question 9:

Find the missing number to complete the given analogy?

दिये गए सादृश्यता को पूरा करने के लिए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?

2 : 7 :: 11 : ? :: 23 : 37

  • 19

  • 15

  • 17

  • 21

Question 10:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • मलेरिया / Malaria

  • डायबिटीज / Diabetes

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch