RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • B

  • H

  • D

  • E

Question 2:

Slash and burn farming system is known as Bewar in which state of India?

कर्तन एवं दहन कृषि प्रणाली को भारत के किस राज्य में बेवर के रूप में जाना जाता है? 

  • राजस्थान Rajasthan

  • मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

  • झारखंड Jharkhand

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

Question 3:

One evening, Prateek and Pranil were standing face to face on a terrace and talking. If the shadow of the symbol was completely falling on Pranil's body, then in which direction was Pranil facing?

एक शाम को, प्रतीक और प्रनिल एक छत पर एक दूसरे से आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे । यदि प्रतीक की छाया पूर्ण रूप से प्रनिल के शरीर पर पड़ रही थी, तो प्रनिल का मुँह किस दिशा की ओर था ?

  • पश्चिम / West

  • उत्तर / North

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

Question 4:

Which of the following is not a 'grassland'?

निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?

  • प्रेयरीPrairie

  • स्टेपीsteppe

  • फेनfoam

  • सवानाSavanna

Question 5:

On an item there is cash 5% discount on the marked price of Rs. 25,000. After giving an additional season's discount the item is sold at Rs. 20,900. How much was the season's discount (in %) ?

किसी आइटम पर 25,000 रु. के अंकित मूल्य पर 5% की नगदी छूट दी गई है। एक अतिरिक्त सीजन डिस्काउंट देने के बाद वह आइटम 20,900 रु. में बेचा जाता है। सीजन का डिस्काउंट कितना था (% में) ?

  • 10

  • 12

  • 9

  • 11

Question 6:

हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?

Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?

  • नेपाल Nepal

  • मालदीव maldives

  • बांग्लादेश bangladesh

  • श्रीलंका Sri Lanka

Question 7:

In which year was Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO) established in India?

भारत में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ? 

  • 1904 

  • 1900 

  • 1905 

  • 1907

Question 8: RRB NTPC (02 June 2024) 4

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 9:

Which of the following passes is situated on the summit of the Western Ghats and connects Mumbai with Pune?

निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट के शिखर पर स्थित है और मुंबई को पुणे से जोड़ता है? 

  • असीरगढ़ किला दर्रा Asirgarh Fort Pass

  • अंबा घाट दर्रा Amba Ghat Pass

  • भोर घाट दर्रा Bhor Ghat Pass

  • तम्हिनि घाट दर्रा Tamhini Ghat Pass

Question 10:

Slash and burn farming system is known as Bewar in which state of India?

कर्तन एवं दहन कृषि प्रणाली को भारत के किस राज्य में बेवर के रूप में जाना जाता है? 

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

  • झारखंड Jharkhand

  • मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

  • राजस्थान Rajasthan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.