Which of the following is a unit of measurement that explains the rate of expansion of the universe?
निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करती है?
विद्युत नियतांक Electrical constant
प्लांक नियतांक Planck's constant
फैराडे नियतांक Faraday's constant
हबल नियतांक Hubble constant
Question 2:
त्रिपक्षीय अभ्यास आईएमटी ट्रिलैट 2024 किन देशों से सम्बंधित है ?
To which countries is the trilateral exercise IMT TRILAT 2024 related?
भारत - चीन - भूटान India - China - Bhutan
भारत - पाकिस्तान - बांग्लादेश India - Pakistan - Bangladesh
भारत - श्रीलंका - नेपाल India - Sri Lanka - Nepal
भारत - मोज़ाम्बिक - तंजानिया India - Mozambique - Tanzania
भारत - मोज़ाम्बिक - तंजानिया
Question 3:
In which year was Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO) established in India?
भारत में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
1907
1900
1905
1904
टाटा स्टील के नाम से जानी जाने वाली इस्पात कम्पनी टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) की स्थापना 1907 ई. में झारखंड के जमशेदपुर में की गई थी। कम्पनी का मुख्य प्लांट जमशेदपुर (झारखंड) में स्थित है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
Question 4:
Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
उरूक Uruk
हड़प्पा Harappa
मोहनजोदड़ो Mohenjodaro
लोथल Lothal
सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल- मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, हड़प्पा, धौलावीरा, लोथल तथा राखीगढ़ी थे, जबकि उरूक एक सुमेरियन सभ्यता का शहर था।
सिन्धु सभ्यता या हड़प्पा के प्रारम्भिक स्थल सिन्धु नदी के आस- पास केन्द्रित था। अतः इसे सिन्धु सभ्यता कहा गया। भारतीय उपमहाद्वीप में यह 'प्रथम नगरीय क्रान्ति' की अवस्था को दर्शाती है।
Question 5:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
26 जनवरी, 1948 January 26, 1948
9 दिसम्बर, 1946 9 December, 1946
8 मार्च, 1945 March 8, 1945
7 दिसम्बर, 1947 7 December, 1947
संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे । संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
Question 6:
हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana?
बंडारू दत्तात्रेय Bandaru Dattatreya
मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar
भूपेन्द्र यादव Bhupendra Yadav
नायब सिंह सैनी Naib Singh Saini
नायब सिंह सैनी
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद इससे पहले - मनोहर लाल खट्टर
साल 2019 में सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने थे
Question 7:
Halley's Comet (comet star) becomes visible after approximately how many years?
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग कितने वर्ष बाद नजर आता है?
84
24
48
76
हैली धूमकेतु (पुच्छल तारा ) लगभग 76 वर्ष के अन्तराल पर दिखाई देता है । 'हैली', एकमात्र धूमकेतु है जिसे पृथ्वी से नग्न आँखों से देखा जा सकता है। यह अन्तिम बार वर्ष 1986 ई. में दिखायी दिया था वर्तमान समय में यह 1986+76 = 2062 ई. में दिखायी देगा। सौरमण्डल में पाये जाने वाले पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्डों को धूमकेतु कहते हैं ।
Question 8:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?
दूरी distance
परिमाण magnitude
दिशा direction
संदर्भ reference
परिमाण । भौतिक राशियों (जिन्हें संख्याओं का उपयोग करके मापा जा सकता है) के उदाहरण द्रव्यमान, पदार्थ की मात्रा, लंबाई, समय, तापमान, विद्युत प्रवाह, ज्योति तीव्रता, बल, वेग, घनत्व आदि ।
Question 9:
Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।
DMO : WNL
CFH : XUT
DQG : ELP
GHI: TSR
ZAT : EGD
Question 10:
In a certain code language KEPLER is written as EKLPRE then how will GALAXY be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में KEPLER को EKLPRE लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में GALAXY को क्या लिखा जाएगा?