RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
The ratio of present ages of A and B is 5 : 3. 9 years before the ratio of their ages was 23 : 12. what will be the ratio of their ages after 15 years?
A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। 9 वर्ष, पहले, उनकी आयु का अनुपात 23 : 12 था। अब से 15 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?
Question 2:
Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?
नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ?
Question 3:
Question 4:
A mixture contains milk and water in the ratio (by volume) 5 : 3 and another mixture, of the same volume as that of the former, contains water and milk in the ratio ( by volume) 1 : 3. In what ratio, two mixtures be mixed in order to obtain a new mixture consisting of milk and water in the ratio (by volume) 7 : 3?
यदि किसी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 (आयतन में) और इसी आयतन के दूसरे मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 1 : 3 (आयतन में) है। दूध और पानी के 7 : 3 अनुपात (आयतन में) में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस अनुपात (आयतन के हिसाब से) में मिश्रित किया जाना चाहिए?
Question 5:
By selling two items at ₹ 1250 each, the trader earns an overall profit of 25 percent. If the cost price of one article is ₹900, what was the cost price of the other?
प्रत्येक ₹ 1250 में दो वस्तु बेचने पर, व्यापारी 25 प्रतिशत का समग्र लाभ अर्जित करता है। यदि एक वस्तु की लागत मूल्य ₹900 है, तो दूसरे का लागत मूल्य क्या था?
Question 6:
What is the primary structural component responsible for most of the mechanical strength of the cell wall?
कोशिका भित्ति की अधिकांश यांत्रिक शक्ति के लिए उत्तरदायी प्राथमिक संरचनात्मक घटक कौन-सा है?
Question 7:
Based on the given information, answer the following question.
दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.
Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.
साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।
राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।
Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?
इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?
Question 8:
Question 9:
Based on the given information, answer the following question.
दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.
Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.
साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।
राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।
Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?
इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?
Question 10:
If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?
यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान 3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?