RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • B

  • H

  • E

  • D

Question 2:

हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार 'सड़क सुरक्षा बल - एस.एस.एफ. की स्थापना किसने की है?

Recently, to reduce road accidents, who formed 'Road Safety Force- SSF' for the first time in the country?

  • बिहार Bihar

  • पंजाब Punjab

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • हरियाणा Haryana

Question 3:

Which of the following is not a 'grassland'?

निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?

  • सवानाSavanna

  • फेनfoam

  • प्रेयरीPrairie

  • स्टेपीsteppe

Question 4:

Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.

चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • डायबिटीज / Diabetes

  • ट्यूबरक्लोसिस / Tuberculosis

  • मलेरिया / Malaria

  • पैरासिटामॉल / Paracetamol

Question 5:

Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.

अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।

c_bca_c_bc_b

  • abac

  • abcc

  • abaa

  • abbc

Question 6:

हाल ही में ब्रिक्स समूह के पूर्ण सदस्य बनने वाले पांच नए देशों का नाम क्या है? What are the names of the five new countries that recently became full members of the BRICS group?

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and United Arab Emirates

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और अर्जेंटीना Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and Argentina

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and South Africa

  • मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और तर्की Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and Turkey

Question 7:

From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?

1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ? 

  • दिल्ली Delhi

  • दांडी Dandi

  • बॉम्बे Bombay

  • साबरमतीSabarmati

Question 8:

What is the primary structural component responsible for most of the mechanical strength of the cell wall?

कोशिका भित्ति की अधिकांश यांत्रिक शक्ति के लिए उत्तरदायी प्राथमिक संरचनात्मक घटक कौन-सा है? 

  • काइटिन chitin

  • सेलुलोज cellulose

  • ग्लाइकोजन Glycogen

  • हिपैरिन Heparin

Question 9:

Who is the author of the book 'Economic Nightmare of India: Its Causes and Cure'?

'इकोनॉमिक नाइटमेअर ऑफ इंडिया : इट्स कॉज एंड क्योर' नामक पुस्तक के लेखक कौन है? 

  • रघुराम राजन Raghuram Rajan

  • अभिजीत बनर्जी Abhijit Banerjee

  • अमिय कुमार बागची Amiya Kumar Bagchi

  • चरण सिंह Charan Singh

Question 10:

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे मिला?

Who received the Best Director Award at the 69th Filmfare 

Awards? 

  • मेघना गुलजार Meghna Gulzar

  • अनुराग कश्यप Anurag Kashyap

  • एस एस राजामौली S S Rajamouli

  • विधु विनोद चोपड़ा Vidhu Vinod Chopra

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit