At which point will the line segment joining the points (4, 5) and (7, 11) be divided internally in the ratio 2 : 1?
बिंदु (4, 5) और (7, 11) से जुड़ा रेखाखंड किस बिंदु पर अनुपात 2 : 1 में आंतरिक रूप से विभाजित होगा ?
(6, 8)
(5, 10)
(6, 9)
(5, 9)
Question 2:
Which Chalukya king defeated King Harsha of Kannauj?
किस चालुक्य राजा ने कन्नौज के राजा हर्ष को पराजित किया था ?
सिद्धराज सोलंकी Siddharaj Solanki
वास्तुपाल Vastupal
मुलराज Mulraj
पुलकेशिन II Pulakeshin II
कन्नौज के राजा हर्ष को बादामी के चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय ने नर्मदा नदी के तट पर हराया था। दोनों राजाओं की साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं ने संघर्ष को अनिवार्य बना दिया।
Question 3:
If 14 men can do a job in 8 days, what fraction of the job can be done by 3 men in 4 days ?
यदि 14 व्यक्ति एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते है, तो काम का कौन सा भाग 3 व्यक्तियों द्वारा 4 दिनों में किया जा सकता है।
3/26
3/14
3/28
1/12
Question 4:
Statement: Nowadays no country is free from terrorism.
कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।
Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.
निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।
Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.
निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।
Only conclusion A follows. केवल निष्कर्ष A पालन करता है।
Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।
Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।
Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।
कथन आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त नहीं है का निष्कर्ष है कि आज-कल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।
अतः केवल निष्कर्ष A पालन करता है ।
Question 5:
If 9 students are standing on a circular path, what is the probability that 2 of them always stand together?
यदि 9 विद्यार्थी एक वृत्ताकार पथ पर खड़े हैं, तो उनमें से 2 के हमेशा एक साथ खड़े होने की प्रायिकता क्या है?
2/7
1/4
7/8
1/3
Question 6:
Nupa dance is related to which Indian state?
नूपा नृत्य किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
तमिलनाडु Tamil Nadu
मणिपुर Manipur
कर्नाटक Karnataka
झारखंड Jharkhand
मणिपुर । नुपा पाला (करतल चोलोम या झांझ नृत्य) नृत्य और संगीत की मणिपुरी शैली का एक रूप है।
Question 7:
Which of the following options shows the relationship of the words given below?
निम्नलिखित विकल्पों में से कौन नीचे दिए गए शब्दों के संबंध को दर्शाता है?
(A) संगीतकार / Musician
(B) कवि / Poet
(C) कलाकार / Artist
c
a
b
d
Question 8:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
26 जनवरी, 1948 January 26, 1948
8 मार्च, 1945 March 8, 1945
7 दिसम्बर, 1947 7 December, 1947
9 दिसम्बर, 1946 9 December, 1946
संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे । संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।
Question 9:
What day will it be on 1st September 2020?
1 सितंबर 2020 को कौन सा दिन होगा?
शुक्रवार / Friday
बुधवार / Wednesday
मंगलवार / Tuesday
गुरूवार / Thursday
Question 10:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
कार्यशील पूँजी working capital
मानव पूँजी Human capital
भौतिक पूँजी Physical capital
स्थिर पूँजी fixed capital
कार्यशील पूँजी व्यवसाय के दैनिक क्रिया कलापों को पूरा करने के लिए आवश्यक पूँजी है, जिसका उपयोग वस्तुओं के उत्पादन के लिए किया जाता है। इसमें कच्चा माल और नकदी शामिल होते हैं। भौतिक पूँजी से तात्पर्य उस पूँजी से है जो प्रकृति में मूर्त हैं, जैसे- मशीनरी, फर्नीचर, भवन आदि । मानव पूँजी से तात्पर्य किसी व्यक्ति के कौशल, योग्यता, प्रतिभा, ज्ञान संग्रह आदि से है । जिनका उपयोग कम्पनी द्वारा अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है ।