RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
The ratio of present ages of A and B is 5 : 3. 9 years before the ratio of their ages was 23 : 12. what will be the ratio of their ages after 15 years?
A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 3 है। 9 वर्ष, पहले, उनकी आयु का अनुपात 23 : 12 था। अब से 15 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?
Question 2:
If the six digit number 15x1y2 is divisible by 44, then (x + y) is equal to:
यदि छह अंकों की संख्या 15x1y2, संख्या 44 से विभाज्य है तो (x + y) बराबर होगा-
Question 3:
Which of the following passes is situated on the summit of the Western Ghats and connects Mumbai with Pune?
निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट के शिखर पर स्थित है और मुंबई को पुणे से जोड़ता है?
Question 4:
In a certain code language KEPLER is written as EKLPRE then how will GALAXY be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में KEPLER को EKLPRE लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में GALAXY को क्या लिखा जाएगा?
Question 5:
Question 6:
If 9 students are standing on a circular path, what is the probability that 2 of them always stand together?
यदि 9 विद्यार्थी एक वृत्ताकार पथ पर खड़े हैं, तो उनमें से 2 के हमेशा एक साथ खड़े होने की प्रायिकता क्या है?
Question 7:
Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।
DMO : WNL
Question 8:
Protection of life and personal liberty is included under _______ article of the Constitution of India.
जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण को भारत के संविधान के _______ अनुच्छेद के अंतर्गत शामिल किया गया है।
Question 9:
हाल ही में ब्रिक्स समूह के पूर्ण सदस्य बनने वाले पांच नए देशों का नाम क्या है? What are the names of the five new countries that recently became full members of the BRICS group?
Question 10:
What is the numerical value of a physical quantity called?
किसी भौतिक राशि के अंकीय मान को क्या कहते है?