RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ?
Question 2:
Kapil is the cousin of the son of the only granddaughter of Mita's mother's father. How is Kapil related to Meeta?
कपिल, मीता की माँ के पिता की इकलौती पोती के बेटे का भाई (cousin) है। कपिल, मीता से कैसे संबंधित है?
Question 3:
Four options have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. choose the odd one.
चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
Question 4:
GIMP is a ________.
GIMP एक ________ है।
Question 5:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
Question 6:
A museum receives about 900 visitors on weekdays and about 1800 visitors on weekends. If 1st November is Saturday, find the daily average number of visitors for November.
एक संग्रहालय में साप्ताहिक दिनों में लगभग 900 और सप्ताहांत पर लगभग 1800 आगंतुक आते है। यदि 1 नवंबर को शनिवार है, तो नवंबर के आगंतुकों की दैनिक औसत संख्या ज्ञात करें।
Question 7:
A mixture contains milk and water in the ratio (by volume) 5 : 3 and another mixture, of the same volume as that of the former, contains water and milk in the ratio ( by volume) 1 : 3. In what ratio, two mixtures be mixed in order to obtain a new mixture consisting of milk and water in the ratio (by volume) 7 : 3?
यदि किसी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 (आयतन में) और इसी आयतन के दूसरे मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 1 : 3 (आयतन में) है। दूध और पानी के 7 : 3 अनुपात (आयतन में) में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन मिश्रणों को किस अनुपात (आयतन के हिसाब से) में मिश्रित किया जाना चाहिए?
Question 8:
The ratio of the efficiencies of A, B and C to do a certain work is 7 : 3 : 5. Working together they can complete the work in 21 days. A and C worked together for 15 days. The remaining work will be completed by B alone in:
एक कार्य करने के लिए A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 7: 3:5 है। एक साथ काम करते हुए वे 21 दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं। 15 दिनों के लिए A और C ने एक साथ काम किया। शेष कार्य B द्वारा अकेले कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?
Question 9:
______ The UN was established in 1945 as the successor to the League of Nations.
______ 1945 में UN को लीग ऑफ नेशन्स के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित किया गया था।
Question 10:
Which committee was appointed by the Standing Committee of the Non-Party Conference to investigate the communal problem in a judicial framework after the Gandhi-Jinnah discussions on communal problems failed in November 1944?
नवंबर 1944 में सांप्रदायिक समस्याओं पर गांधी- जिन्ना चर्चा विफल होने के बाद एक न्यायिक ढाँचे में सांप्रदायिक समस्या की जाँच करने के लिए गैर-पक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति द्वारा कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ?