RRB NTPC (02 June 2024)

Question 1:

If 3 is added to both the numerator and denominator of a different number, its value is 10/11. If 4 is subtracted from both the numerator and denominator. So its value becomes 3/4. What is the value of that different number?

यदि किसी भिन्न संख्या के अंश और हर दोनों में 3 जोड़ा जाता है, तो उसका मान 10/11 प्राप्त होता है। यदि अंश और हर दोनों में से 4 घटाया जाता है। तो उसका मान  3/4 हो जाता है। उस भिन्न संख्या का मान क्या है?

  • 6/13

  • 3/4

  • 3/5

  • 7/8

Question 2:

Statement: Nowadays no country is free from terrorism.

कथनः आज-कल कोई भी देश आतंकवाद से मुक्त को नहीं है।

Conclusion A: Nowadays it has become impossible for countries to control terrorism.

निष्कर्ष A : आजकल देशों के लिए आतंकवाद को नियंत्रित करना असंभव हो गया है।

Conclusion B: Countries and their citizens have generally become lazy.

निष्कर्ष B : देश और उनके नागरिक सामान्यतः आलसी हो गए हैं।

  • Only conclusion A follows.  केवल निष्कर्ष A पालन करता है।

  • Neither conclusion A nor B follows. ना तो निष्कर्ष A और ना ही B पालन करता है ।

  • Both conclusions A and B follow. निष्कर्ष A और B दोनों पालन करता है।

  • Only conclusion B follows. केवल निष्कर्ष B पालन करता है।

Question 3:

How many people drink tea?

कितने व्यक्ति चाय पीते है?

  • 134

  • 112

  • 130

  • 90

Question 4:

Based on the given information, answer the following question.

दी गई जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।

Sahil and Manish play Ludo and cricket. Manish and Shalini play cricket and badminton.

Raja, Tarun and Shalini play badminton and kabaddi. Shalini and Sahil play badminton and kabaddi.

साहिल और मनीष, लूडो और क्रिकेट खेलते हैं। मनीष और शालिनी, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलते हैं।

राजा, तरुण और शालिनी, बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं। शालिनी और साहिल बैडमिंटन और कबड्डी खेलते हैं।

Who among these plays Badminton, Cricket and Kabaddi but does not play Ludo?

इनमें से कौन बैडमिंटन, क्रिकेट और कबड्डी खेलते हैं, किंतु लूडो नहीं खेलते है?

  • तरुण / Tarun

  • मनीष / Manish

  • शालिनी / Shalini

  • साहिल / Sahil

Question 5:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order). B is third to the right of A. Is sitting. A is second to the right of C. Only two persons are sitting between C and E. H is sitting second to the left of D. F is not the neighbor of C or E.

Who is sitting third to the left of G?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं ( जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों) B, A के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा हुआ है। A, C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। केवल दो व्यक्ति C तथा E के मध्य बैठे हुए हैं। H, D के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है। F, C या E का पड़ोसी नहीं है।

G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • E

  • D

  • B

  • H

Question 6:

त्रिपक्षीय अभ्यास आईएमटी ट्रिलैट 2024 किन देशों से सम्बंधित है ?

To which countries is the trilateral exercise IMT TRILAT 2024 related? 

  • भारत - श्रीलंका - नेपाल India - Sri Lanka - Nepal

  • भारत - मोज़ाम्बिक - तंजानिया India - Mozambique - Tanzania

  • भारत - पाकिस्तान - बांग्लादेश India - Pakistan - Bangladesh

  • भारत - चीन - भूटान India - China - Bhutan

Question 7:

In which year was the railway started for passengers by the British in India?

भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ? 

  • 1583 

  • 1953 

  • 1853 

  • 1385 

Question 8:

In each given set of numbers, '=' (equal sign) - the number on the right, is obtained by performing some mathematical operations on the three numbers on the left of '=' (equal sign). The same pattern is followed in all three number groups. Select the number from the given options, which can come in place of the question mark (?) in the third number group.

दिये गये प्रत्येक संख्या-समूह में '=' (बराबर चिह्न) - दाईं ओर मौजूद संख्या, '' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद तीन संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिये गये विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिये, जो तीसरे संख्या- समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

4, 3, 2 = 21

5, 6, 3 = 52

5, 8, 4 = ?

  • 85

  • 106

  • 41

  • 73

Question 9:

हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana? 

  • नायब सिंह सैनी Naib Singh Saini

  • भूपेन्द्र यादव Bhupendra Yadav

  • मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar

  • बंडारू दत्तात्रेय Bandaru Dattatreya

Question 10:

Which of the following is greatest?

निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?

11/12, 3/4, 10/11

  • 11/12

  • 3/4

  • 10/11

  • All are equal

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.