निम्नलिखित में से कौन सा 'घास का मैदान (grassland)' नहीं है ?
सवानाSavanna
स्टेपीsteppe
फेनfoam
प्रेयरीPrairie
सवाना अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में उष्ण कटिबन्धीय घास का मैदान है जबकि प्रेयरी उत्तरी अमेरिका में शीतोष्ण कटिबन्धीय घास का मैदान है तथा स्टेपी यूरोप और उत्तर एशिया में शीतोष्ण कटिबंधीय घास का मैदान है। फेन (Fen) घास का मैदान नहीं हैं।
Question 2:
हाल ही में भारत ने किस देश में सैनिकों की जगह तकनीकी टीमों को तैनात किया है?
Recently in which country has India deployed technical teams instead of soldiers?
श्रीलंका Sri Lanka
नेपाल Nepal
बांग्लादेश bangladesh
मालदीव maldives
मालदीव
यह कदम सैनिकों को तकनीकी टीमों से बदलने के लिए दोनों सरकारों के बीच हुई हालिया चर्चा के बाद उठाया गया है।
भारत ने हेलीकॉप्टरों और समुद्री गश्ती विमानों का उपयोग करके हवाई और तटीय निगरानी को संभालने के लिए सहयोग समझौतों के तहत वर्षों से मालदीव में एक छोटी सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है।
Question 3:
If J means ‘×’, K means ‘+’, L means ‘÷’ and M means ‘–’ then find the value of 1K9L7J7L3M5.
यदि J का अर्थ '×', K का अर्थ '+', L का अर्थ '÷' और M का अर्थ ‘–’ है तो 1K9L7J7L3M5 का मान बताएं।
–5
1
3
–1
Question 4:
In which state is Dibang Valley, the least densely populated district of India according to the 2011 census, located?
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे कम घनी आबादी वाला जिला दिबांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
तेलंगाना Telangana
नागालैंड Nagaland
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश। दिबांग का नाम दिबांग नदी या टालोन के नाम पर मिश्मिस रखा गया है। इसका क्षेत्रफल 9,129 वर्ग किलोमीटर (3,525 वर्ग मील) है।
Question 5:
Select the option in which the given numbers are related in the same way. As in the following group of numbers.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याएं उसी प्रकार आपस में संबंधित है। जिस प्रकार संख्याओं के निम्न समूह में हैं।
4, 20, 28
8,32,64
12,60,84
2,18,24
6,24,48
Question 6:
Which of the following is greatest?
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
11/12, 3/4, 10/11
3/4
11/12
10/11
All are equal
Question 7:
Who is the author of the book 'Economic Nightmare of India: Its Causes and Cure'?
'इकोनॉमिक नाइटमेअर ऑफ इंडिया : इट्स कॉज एंड क्योर' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
अमिय कुमार बागची Amiya Kumar Bagchi
चरण सिंह Charan Singh
अभिजीत बनर्जी Abhijit Banerjee
रघुराम राजन Raghuram Rajan
“इकोनॉमिक नाइटमेअर ऑफ इंडिया : इट्स कॉज एंड क्योर" पुस्तक के लेखक चरण सिंह हैं। चौधरी चरण सिंह किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे। चरण सिंह की अन्य पुस्तकें शिष्टाचार, भारत की अर्थनीति, भारत की भयावह आर्थिक स्थिति, उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार और कुलक वर्ग आदि हैं।
Question 8:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
दिल्ली Delhi
साबरमतीSabarmati
दांडी Dandi
बॉम्बे Bombay
दांडी मार्च जिसे नमक सत्याग्रह भी कहा जाता है। इसे 12 मार्च, 1930 ई. को महात्मा गाँधी द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक पर कर लगाने के कानून के विरुद्ध शुरू किया गया था। इस सविनय अवज्ञा आंदोलन में गांधी जी समेत 78 लोगों द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्र तटीय गाँव दाण्डी तक लगभग 241 मील की पैदल यात्रा करके 6 अप्रैल, 1930 ई. को नमक विरोधी कानून को भंग किया गया था।
Question 9:
How many people drink tea?
कितने व्यक्ति चाय पीते है?
90
130
112
134
वे सभी व्यक्ति जो आयत में आते है वे चाय पीते हैं
इसलिए चाय पीने वालों की संख्या
= 20 + 19 + 25 + 40 + 30 = 134
Question 10:
त्रिपक्षीय अभ्यास आईएमटी ट्रिलैट 2024 किन देशों से सम्बंधित है ?
To which countries is the trilateral exercise IMT TRILAT 2024 related?
भारत - पाकिस्तान - बांग्लादेश India - Pakistan - Bangladesh
भारत - श्रीलंका - नेपाल India - Sri Lanka - Nepal
भारत - चीन - भूटान India - China - Bhutan
भारत - मोज़ाम्बिक - तंजानिया India - Mozambique - Tanzania