RRB NTPC (02 June 2024)
Question 1:
From which place did the marathon march (journey) of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi begin as part of the first phase of the Civil Disobedience Movement in 1930?
1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई ?
Question 2:
Raw materials and cash for production are classified under-
उत्पादन हेतु कच्चा माल और नकदी इसके अंतर्गत वर्गीकृत किए जाते हैं-
Question 3:
If @ means +, % means –, $ means × and * means ÷, then what will be the value of 20@ 4 $ 5 % 72 * 8?
यदि @ का अर्थ +, % का अर्थ –, $ का अर्थ × और * का अर्थ ÷ है, तब 20@ 4 $ 5 % 72 * 8 का मान क्या होगा ?
Question 4:
Which of the following rivers spreads in the Sapt Sindhu region and later dries up?
निम्नलिखित में से कौन सी नदी सप्त सिंधु क्षेत्र में फैल जाती है और बाद में सूख जाती है?
Question 5:
A man divided his journey into three parts; of distances of 18 km., 20 km and 27 km. He travelled the distances at the speeds of 6 km/h, 5 km/h and 9 km/h, respectively. What was his average speed during the entire journey?
एक व्यक्ति ने अपनी यात्रा तीन भागों, 18 km, 20 km और 27 km में पूरी की। उसने ये दूरियाँ क्रमशः 6 km/h, 5 km/h तथा 9 km/h की चाल से तय की। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल कितनी थी ?
Question 6:
Select this combination of letters that will create a repeating pattern when filled in the blanks in sequence.
अक्षरों के इस संयोजन का चयन करें रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।
c_bca_c_bc_b
Question 7:
Select the option in which the two terms have the same relation to each other as exists between the terms of the given pair of terms.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दोनों पदों का एक- दूसरे से वहीं संबंध है, जो दिए गए पद-युग्म के पदों के बीच है।
DMO : WNL
Question 8:
Swarna Jayanti Urban Employment Scheme (SJSRY) was launched by the Government of India in the year ______.
स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY) भारत सरकार द्वारा वर्ष ______ में शुरू की गई थी।
Question 9:
हाल ही में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Who has been recently elected as as the new Chief Minister of Haryana?
Question 10:
A and B started a partnership business investing some amount in the ratio of 5 : 6. C Joined then after 6 months with an amount equal to 2/3rd of B. What was their profit (in Rs.) at the end of the year if C got Rs 21,600 as his share.
A तथा B ने 5 : 6 के अनुपात में कुछ राशि का निवेश करके साझेदारी का बिजनेस प्रारंभ किया। 6 महीने बाद C, B द्वारा निवेश की गयी राशि के 2/3 के बराबर राशि निवेश करके बिजनेस से जुड़ गया। यदि C को उसके हिस्से के रूप में 21,600 रु. मिलते है तो वर्ष के अंत में उनका लाभ (रु में ) कितना था ?