CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following could be used in an elementary social science classroom while discussing about 'gender' ? 

(A) Stories of women's struggle. 

(B) Educational participation data of women and men. 

(C) A wall paper of gender practices in different societies. 

प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की कक्षा में जेडर विषय पर चर्चा करते हुए निम्न में से क्या शामिल किया जा सकता है ? 

(A) महिलाओं के संघर्ष की कहानियाँ

(B) महिलाओं व पुरूषों की शैक्षिक भागीदारी के आँकड़ें। 

(C) विभिन्न समाजों में प्रचलित जेंडर प्रथाओं को दर्शाता हुआ वॉलपेपर

Choose the appropriate option : 

उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए : 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) तथा (C) 

  • Only (A) / केवल (A) 

  • Only (C)/केवल (C) 

  • Only (B)/ केवल (B) 

Question 2:

Read the following statements and choose the correct option 

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए 

Assertion (A) A science teacher should use differentiated assessment strategies in an inclusive classroom 

अभिकथन (A) : एक विज्ञान के शिक्षक को समावेशी कक्षा में विभेदित आकलन रणनीतियों का उपयोग करना चाहिए। 

Reason (R1) - Yes, as it gives opportunities to all students to express their understanding of concepts as per their abilities 

कारण (R) : हाँ, इससे सभी छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुसार अपनी संकल्पनाओं की समझ को व्यक्त करने के अवसर मिलते हैं। 

Reason (R2) - No, as it gives rise to issues of parity and subjectivity 

कारण (R2): नहीं इससे समानता एवं आत्मपरकता की समस्याओं में वृद्धि होती है। 

  • (A) is incorrect but (R2) is not correct /A गलत है और R, सही नहीं है । 

  • (A) is correct and (R1 ) is correct explanation of (A) /A सही है तथा R सही व्याख्या है A के लिए 

  • (A) is incorrect and (R2 ) is correct /A गलत है तथा R, सही है । 

  • (A) is correct but (RI) is not correct explanation for (A) /A सही है परन्तु R सही नहीं है । 

Question 3:

Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow by choosing the most appropriate options from the given ones.

1. Ladakh, renowned as India's cold desert is an enchanting place dotted with snow-clad Himalayas, verdant valleys, high passes, peaceful monks and beautiful monasteries. The fairs and festivals of Ladakh have played a key role to showcase the true Buddhist culture, and traditions of this sacred and enchanting land. Hemis Festival is one such prominent festival that attracts people from across the world.

2. The two-day Hemis Festival is celebrated with great enthusiasm and pomp all over the Ladakh region. The festival is organized in Hemis Gompa, which is one of the largest and richest Buddhist monasteries in the world. The Buddhist festival is held by the Lama Head to celebrate the birth anniversary of Guru Padmasambhava, the Tibetan Buddhism founder.

3. The Hemis Monastery is situated about 40 km away from Leh. It is a UNESCO world heritage site that is owned by Drukpa Lineage. The monastery is enveloped by majestic mountains that captivate the attention of travelers visiting the monastery. The monastery was primarily founded by the first incarnation of Stagsang Raspa Nawang Gyatso in the year 1630. There are several stupas made up of gold and silver and holy 'thankas' inside the monastery in addition to the copper-gilt statue of the Lord Buddha.

4. Hemis Festival is one of those festivals that reflect the history, tradition and Buddhist culture. One of the prime attractions of the festival is the mask dance performed by the Lamas of the Hemis monastery. The dance illustrates the victory of good over evil. The Lamas dress themselves in dazzlingly patterned brocades and perform the dance around the central flagpole, which is situated in the courtyard of the monastery.

5. The dance movements are typically slow and every mask worn by the Lamas represents certain deities. Some of the dance forms depict the popular Tibetan fables.

What is the essence of the following statement in para 1?

"The fairs and festivals of Ladakh have played a key role to showcase the true Buddhist culture and traditions of this

'_________ world heritage site that is owned by Drukpa Lineage'

The underlined is a/an __________ clause.

  • Adjective

  • Principal

  • Adverb

  • Noun

Question 4: CTET Level -2 (23 June 2024) 1

  • C

  • D

  • B

  • A

Question 5:

कोई जन्तु कैल्शियम कार्बोनेट के कठोर कवच वाले जन्तुओं के कोमल भागों को खाने के लिए अपने मुख से अपना आमाशय बाहर निकालता है। कवच को खोलने और कोमल पदार्थ को खाने के पश्चात आमाशय जन्तु के शरीर में वापस चला जाता है जहाँ आहार धीरे-धीरे पचता है। इस जन्तु का नाम है

  • कछुआ 

  • ऑक्टोपस (अष्टभुज) 

  • स्टारफिश (तारामीन) 

  • घड़ियाल (मगरमच्छ)

Question 6:

निर्देशः - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां (प्रश्नस‌ङ्ख्या विकल्पात्मकोत्तरेषु उचिततमम् उत्तरं चिनुत।

पुरा एकस्मिन् वृक्षे एका चटका प्रतिवसति स्म। कालेन तस्याः सन्ततिः जाता। एकदा कश्चित् प्रमत्तः गजः तस्य वृक्षस्य अधः आगत्य तस्य शाखां शुण्डेन अत्रोटयत्। चटकायाः नीडं भुवि अपतत्। तेन अण्डानि विशीर्णानि। अथ सा चटका व्यलपत्। तस्याः विलापं श्रुत्वा 'भद्रे, किमर्थ काष्ठकूटः नाम खगः दुःखेन ताम् अपृच्छत् विलपसि ?' इति ।

चटकावदत् 'दुष्टनैकेन गजेन मम सन्ततिः नाशिता। तस्य गजस्य वधेनैव मम दुःखम् अपसरेत्। ततः काष्ठकूटः तां बीणारवा- नाम्न्याः मक्षिकायाः समीपम् अनयत्। तयोः वार्ता श्रुत्वा मक्षिकावदत् 'ममापि मित्रं मण्डूकः मेघनादः अस्ति। शीघ्र तमुपेत्य यथोचितं करिष्यामः'। तदानीं तौ मक्षिकया सह गत्वा मेघनादस्य पुरः सर्वं वृत्तान्तं न्यवेदयताम्।

मेघनादः अवदत् - 'यथाहं कथयामि तथा कुरुतम्। मक्षिके ! प्रथमं त्वं मध्याह्ने तस्य गजस्य कर्णे शब्दं कुरु, येन सः नयने निमील्य नयने स्फोटयिष्यति। एवं सः स्थास्यति । तदा काष्ठकूटः चञ्च्वा तस्य गजः अन्धः भविष्यति। तृषार्तः सः जलाशयं गमिष्यति। मार्गे महान् गर्त्ततः अस्ति। तस्य अन्तिके अहं स्थास्यामि शब्दं च करिष्यामि। मम शब्देन तं गतं जलाशयं मत्वा सः तस्मिन्नेव गर्ते पतिष्यति मरिष्यति च।'

अथ तथाकृते सः गज मध्याह्ने मण्डूकस्य शब्दम् अनुसृत्य महतः गर्तस्य अन्तः पतितः मृतः च। तथा चोक्तम्-

'बहूनामप्यसाराणां समवायो हि दुर्जयः।'

प्रमत्त: गज: किम् अकुर्वत् 

  • काष्ठकूटं खगम् अमारयत्

  • वृक्षं अत्रोटयत्

  • शाखां शुण्डेन अत्रोटयत्

  • चटकायाः अण्डानि अभञ्जयत्

Question 7:

Which of the following is the most accurate description of scientific theories? 

निम्न में से कौन-सा कथन विज्ञान के सिद्धांतों की सबसे सटीक व्याख्या है: 

  • Scientific theories become law only when enough supporting evidence is available / विज्ञान के सिद्धांत ( थ्योरी ) नियम तब बनते हैं जब पर्याप्त प्रमाण समर्थन में उपलब्ध हों। 

  • Scientific theories have a higher status than scientific laws/विज्ञान के सिद्धांतों (थ्योरी) का स्तर विज्ञान के नियमों के स्तर से ऊँचा है। 

  • Good scientific theories become scientific laws / विज्ञान के उत्तम सिद्धांत ( थ्योरी) विज्ञान के नियम बन जाते हैं। 

  • Scientific theories are inferred explanations of observable phenomena / विज्ञान के सिद्धांत ( थ्योरी) दर्शनीय परिघटनाओं के निष्कर्ष हैं। 

Question 8:

A 'Hook' activity is the one which makes use of students' existing knowledge and generate interest. Which of the following would be the BEST "hook" activity for Ms. Saloni to use while introducing the topic of soil profile? 

एक 'हुक' गतिविधि वह होती है जो छात्रों के वर्तमान ज्ञान का उपयोग करती है और रूचि पैदा करती है। मिट्टी की विभिन्न किस्मों पर एक परिचयात्मक पाठ शुरू करते समय सुश्री सलोनी के उपयोग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे अच्छी 'हुक' गतिविधि होगी ? 

  • Asking students to collect soil samples from different areas in their locality छात्रों को उनके आवास के आस-पास के अलग-अलग स्थानों से मिट्टी के नमूने एकत्र करने को कहना

  • Asking the students to plant a seedling in a farmland. / छात्रों को खेत में पौधा रोपण करने को कहना

  • Asking students to separate different layers of soil after digging in a farmland, खेत में मिट्टी खोदने के बाद उसकी परतों को अलग करने को कहना

  • Showing a video on the important of different layers of soil in crop production. फसल उत्पादन में मिट्टी की विभिन्न परतों का महत्व दर्शाता वीडियो दिखाना । 

Question 9:

A contrast between performance and competence was established by

  • Leonard Bloomfield

  • Edward Sapir

  • Noam Chomsky

  • Ferdinand de Saussure

Question 10:

प्राचार्यः भाषा-अध्यापकं नवीनसत्रार्थ पाठ्यपुस्तकानि अन्यानि च साधनानि चेतुं कथयति। तेषां चयने किं सम्बद्धं नास्ति?

  • पाठ्यपुस्तकानां साधनानाम् च ग्राह्यता

  • छात्राणां स्तरः

  • विचारात्मक जटिलता, सामग्री-गहनता च

  • शिक्षण-आवश्यकता तथा छात्रैः ज्ञाता भाषाः

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.