UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?

कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?

PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP

  • XNYQ

  • XMYR

  • XYRM

  • YNZQ

Question 2:

"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?

"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?

  • गोल्फ़ / Golf

  • शतरंज / Chess

  • टेबल टेनिस / Table tennis

  • मुक्केबाज़ी / Boxing

Question 3:

If '+' means '÷', '–' means '×', '÷' means '+' and '×' means '–' then 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?

यदि '+' का अर्थ '÷' है, '–' का अर्थ '×' है, '÷' का अर्थ '+' है तथा '×' का अर्थ '–' है तो 36 × 12 + 4 ÷ 6 + 2 – 3 = ?

  • 16

  • 24

  • 42

  • 12

Question 4:

The average weight of 40 students in a class is 60 kg. When 10 new students join the class, the average weight becomes 64 kg. If the average weight of 5 new students is 72 kg, find the average weight (in kg) of the remaining 5 new students.

किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा. है। जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा. हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा. है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा. में) ज्ञात करें।

  • 88

  • 86.5

  • 85.5

  • 86

Question 5:

Amar drives his car at a speed of 70 km/h for 2 hours, at a speed of 80 km/h for 3 hours and at a speed of 40 km/h for 1 hour and reaches his hometown. Find his average speed (in km/h).

अमर अपनी कार को 2 घंटे के लिए 70 किमी / घंटा की चाल से चलाता है, 3 घंटे के लिए 80 किमी / घंटा की चाल से और 1 घंटे के लिए 40 किमी / घंटे की चाल से चलाता है और अपने होमटाउन (गृह- नगर) पहुंचता है। उसकी औसत चाल (किमी./ घंटा में) ज्ञात करें।

  • 64

  • 60

  • 66

  • 70

Question 6:

तद्धित प्रत्यय -

  • इनमें से कोई नहीं

  • संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण, शब्दों के अन्त में जुड़ते हैं

  • धातु के अन्त में लगकर कर्तावाचक शब्द का निर्माण करते हैं

  • केवल संज्ञा में जुड़ते हैं

Question 7:

'छप्पय' किन दो छन्दों का मिश्रण है?

  • दोहा और रोला

  • कुण्डलिया और दोहा

  • रोला और उल्लाला

  • सोरठा और दोहा

Question 8:

Which group of letters will replace the question mark (?) to complete the given series?

कौन - सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला की पूर्ति के लिए प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?

PQST, TOVS, ?, BKBQ, FIEP

  • XYRM

  • XMYR

  • YNZQ

  • XNYQ

Question 9:

Farheen introduced Mohan to her husband saying, her, brother, father is the only son of my father's, Father. " How is Farheen related to Mohan ?

फरहीन ने मोहन को अपने पति से यह कहते हुए मिलवाया, "उसके भाई के पिता मेरे पिता के पिता के इकलौते पुत्र हैं"। फरहीन, मोहन से कैसे संबंधित हैं?

  • Daughter / पुत्री

  • Mother / माता

  • Sister / बहन

  • Mother-In-Law /सास

Question 10:

If the simple interest on a sum of money for 6 years is equal to 30% of the principal, then after how much time will it be equal to the principal?

यदि किसी धनराशि पर 6 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन के 30% के बराबर हो, तो यह कितने समय बाद मूलधन के बराबर होगा ?

  • 10 वर्ष

  • 30 वर्ष

  • 20 वर्ष

  • 22 वर्ष

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.