UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (Consider words as meaningful words and do not relate them to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word)

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानता है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधारा पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है)

Scientist : Laboratory :: Astronomer : ?

वैज्ञानिक : प्रयोगशाला :: खगोल विज्ञानी : ?

  • वेधशाला / Observatory

  • विश्वविद्यालय / University

  • पेशा / Profession

  • पर्यावरण / Environment

Question 2:

इनमें से स्थितिवाचक अव्यय कौन-सा है ?

  • जहाँ

  • यहाँ

  • बाहर

  • वहाँ

Question 3:

When should a suspect be questioned about his identity and identification?

किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?

  • तलाशी के दौरान / During search

  • तलाशी के पूर्व / Before search

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • तलाशी के बाद / After search

Question 4:

The _________ unit is the part of the CPU that controls or directs the functions of the processor.

_________ यूनिट, सीपीयू (CPU) का वह भाग है, जो प्रोसेसर के कार्यों को नियंत्रित या निर्देशित करता है।

  • कंट्रोल / Control

  • मेमोरी / Memory

  • डेटा / Data

  • अरिथमेटिक लॉजिक / Arithmetic logic

Question 5:

The 'Big Bang Theory' explains the origin of the following:

'बिग बैंग सिद्धान्त' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है :

  • ब्रह्माण्ड / Universe

  • महासागर / Ocean

  • हिम युग / Ice Age

  • स्तनधारी जीव / Mammals

Question 6:

Three numbers are given. If the ratio of the first and second number is 2 : 7 and the ratio of the second and third number is 5 : 8, then find the ratio of the first and third number.

तीन संख्याएं दी गई हैं। यदि पहली और दूसरी संख्या का अनुपात 2 : 7 है तथा दूसरी और तीसरी संख्या का अनुपात 5 : 8 है, तो पहली और तीसरी संख्या का अनुपात ज्ञात करें।

  • 5 : 28

  • 7 : 8

  • 5 : 7

  • 1 : 4

Question 7:

Which of the marked answer figures (a), (b), (c) and (d) is the correct mirror image of the main (given) figure?

चिन्हित उत्तर आकृतियों (a), (b), (c) और (d) में से कौन सी आकृति मुख्य ( दी गयी) आकृति का सही प्रतिबिंब है?

UP Police Constable (16 June 2024) 1

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 8:

Recently Shashi Tharoor has been awarded the 'Chevalier de la Legion d'Honour', the highest civilian award of which country?

हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी' होनूर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है?

  • जापान / Japan

  • अमेरिका / America

  • रूस / Russia

  • फ्रांस / France

Question 9:

The Legislative Assembly of Delhi is divided into:

दिल्ली की विधान सभा विभाजित है:

  • 40 भागों में / In 40 parts

  • 50 भागों में / In 50 parts

  • 60 भागों में / In 60 parts

  • 70 भागों में / In 70 parts

Question 10:

Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.

L, M की माँ है। L की केवल दो संतानें हैं। N, M की बहन है । N, K की बेटी है । Z, K का पोता है। O, Z की माँ है। O, N से किस प्रकार संबंधित है ?

  • माँ / Mother

  • बहन / Sister

  • पत्नी / Wife

  • भाभी / Sister-in-law

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.