UP Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
"Magnus Carlsen" is related to which of the following sports?
"मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)" निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
Question 2:
इनमें से स्थितिवाचक अव्यय कौन-सा है ?
Question 3:
A sum of money becomes 5 times itself in 3 years at compound interest (interest is compounded annually). In how many years will the sum become 125 times itself?
एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों में स्वयं का 5 गुना हो जाती है (ब्याज का संयोजन वार्षिक किया गया है)। कितने वर्षों में राशि स्वयं का 125 गुना हो जाएगी ?
Question 4:
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल - दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा - जल- संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है ?
Question 5:
When should a suspect be questioned about his identity and identification?
किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?
Question 6:
Directions: Read the following information carefully and answer the questions given below it:
दिशा निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
A company has the following Gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules:
एक कंपनी के निम्नलिखित ग्रेच्युटी (G) और भविष्य निधि (PF) नियम हैं:
1. An employee must complete one year of service to be eligible for either G or PF. / एक कर्मचारी को G या PF के लिए पात्र होने के लिए एक वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए।
2. An employee resigning or retiring or retrenched after ten years of service gets both G and PF. / दस साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने या सेवा निवृत्त होने या छंटनी करने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं।
3. An employee retiring or retrenching after five years but before 10 years of service gets both G and PF; but one who resigns during this period gets either G or PF. / पांच साल के बाद लेकिन 10 साल की सेवा से पहले सेवा निवृत्त या छंटनी होने वाले कर्मचारी को G और PF दोनों मिलते हैं, लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को या तो G या PF मिलता है।
4. An employee retrenched or retiring before 5 years of service gets PF but not G; but one who resigns during this period gets neither G nor PF. / 5 साल की सेवा से पहले छंटनी या सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी को PF मिलता है लेकिन G नहीं; लेकिन इस अवधि के दौरान इस्तीफा देने वाले को न तो G और नही PF मिलता है।
However, / तथापि,
5. If an employee dies after 2 years of service, his family gets both G and PF. / अगर किसी कर्मचारी की 2 साल की सेवा के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को G और PF दोनों मिलते हैं।
6. If an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of service and then the above rules apply. / यदि कोई कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर था, तो ऐसी अवधि उसकी कुल सेवा के वर्षों में से काट ली जाती है और फिर उपरोक्त नियम लागू होते हैं।
7. In case of a female employee, if she has completed 2 years of service, as a special consideration, two years are added to her actual service before applying the above rules. / एक महिला कर्मचारी के मामले में, यदि उसने 2 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो विशेष प्रतिफल के रूप में, उपरोक्त नियमों को लागू करने से पहले उसकी वास्तविक सेवा में दो वर्ष जोड़ दिए जाते हैं।
Apply the above rules to the cases mentioned in each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G and/or PF or not.
Mark the answers (a) If only G can be given; (b) If only PF can be given; (c) If either G or PF can be given; (d) If both G and PF can be given and (e) If neither G nor PF can be given.
उपरोक्त नियमों को निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वर्णित मामलों पर लागू करें और तय करें कि कर्मचारी G और / या PF के लिए पात्र है या नहीं है।
उत्तर चिह्नित करें (a) यदि केवल G दिया जा सकता है; (b) यदि केवल PF दिया जा सकता है; (c) यदि G या PF दिया जा सकता है; (d) यदि G और PF दोनों दिए जा सकते हैं और (e) यदि न तो G और नही PF दिया जा सकता है।
Mrs.Sheela served the company for four years and resigned.
श्रीमती शीला ने कंपनी में चार साल सेवा की और इस्तीफा दे दिया।
Question 7:
The President of the Indian National Congress in 1885 was-1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे-
Question 8:
Who among the following added the principle of 'celibacy' to Jainism?
निम्नलिखित में से किसने जैन धर्म में 'ब्रह्मचर्य' के सिद्धान्त को जोड़ा ?
Question 9:
When should a suspect be questioned about his identity and identification?
किसी संदिग्ध व्यक्ति से उसकी शिनाख्त व पहचान के संबंध में पूछताछ कब करनी चाहिए?
Question 10:
निम्न में से कौन-सा शब्द बहुवचन है ?